Move to Jagran APP

बच्ची की हत्या का मामला: अदालत ने दोषी ताऊ को सुनाई पांच साल की सजा, 20 हजार रुपये लगाया जुर्माना

Hapur Crime अदालत ने मासूम भतीजी की गैर इरादतन हत्या मामले में दोषी ताऊ को पांच साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दोषी ने अपनी बहन पर डंडे से वार किया था इसी दौरान बच्ची गोद से नीचे गिर गई थी। जिससे सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 01 Aug 2024 06:07 PM (IST)
Hero Image
मासूम भतीजी की हत्या के मामले में दोषी ताऊ को पांच साल की सजा। सांकेतिक तस्वीर
केशव त्यागी, हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर के काकाठेर की मढैया में 30 अप्रैल 2020 को दो माह की बच्ची की गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में उसके सगे ताऊ को दोषी करार दिया है। जिला जज मलखान सिंह ने दोषी को पांच साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

कोर्ट द्वारा दोषी पर 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड की धनराशि जमा न करने पर दोषी को छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

थाना गढ़मुक्तेश्वर में दी थी तहरीर

प्रभारी जिला शासकीय अधिवक्ता(फौजदारी) नरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 30 अप्रैल 2020 जिला अमरोहा के थाना हसनपुर के गांव रूद्रपुर के लाखन सिंह ने थाना गढ़मुक्तेश्वर में तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसकी बहन कीर्ति की शादी थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के काकाठेर की मढैया के व्यक्ति से हुई थी।

बहन पर डंडे से किया था वार

बताया कि 30 अप्रैल 2020 को वह स्वजन के साथ बहन से मिलने उसकी ससुराल गया था। रात के करीब 10 बजे बहन कीर्ति व उसकी सास कुंती की आपस में कहासुनी हो रही थी। बहन ने अपनी गोद में अपनी दो वर्षीय पुत्री दिव्या को ले रखा था। इसी बीच उसके देवर नेपाल व जेठ झम्मन सिंह ने डंडे से बहन पर वार कर दिया।

डंडा बहन के हाथ में लगा।

वहीं, इस कारण उसकी गोद से दिव्या नीचे जमीन पर गिर गई। जमीन पर गिरने से दिव्या के सिर पर गंभीर चोट लगी और वह हिचकी लेने लगी। आनन-फानन में पीड़ित की दूसरी बहन मालवती व बहन की चचिया सास दिव्या को चिकित्सक के पास ले गई। जिसे चिकित्सकों ने दिव्या को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- Sasaram News: लूटपाट गिरोह के 10 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, एक कट्टा व 5 लैपटॉप बरामद; पुलिस की पूछताछ जारी

पुलिस ने झम्मन को गिरफ्तार कर भेजा था जेल

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने मामले में झम्मन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साक्ष्य के आभाव में नेपाल का नाम मुकदमे से निकाल दिया गया था। विवेचक ने झम्मन के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की। मुकदमे की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय में चल रही थी।

वहीं, गुरुवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला जज ने झम्मन सिंह को दिव्या की गैर इरादतन हत्या का दोषी करार देते हुए उसे सजा सुनाई। दोषी की जमानत निरस्त कर उसे जेल भेजने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें- Triple Murder Case: मेरठ के गुदड़ी बाजार हत्‍याकांड के सभी आरोपित दोषी करार, पांच अगस्त को सुनाई जाएगी सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।