'हेलो पापा! मेरा अपहरण हुआ है, मुझे बचाओ...' जरा सी जल्दबाजी खाली करा सकती है अकाउंट
हेलो पापा! मेरा अपहरण हुआ है मुझे बचाओ...अंजान नंबर से वाट्सएप कॉल आने पर अगर आपको ऐसे ही शब्द सुनाई दें और रोने की आवाज आने लगे। इसके बाद कोई व्यक्ति आपसे कहे कि आपके भाई बेटे पिता या किसी अन्य सदस्य का अपहरण कर लिया है तो सावधान हो जाइये। क्योंकि ऐसी ही धमकी देकर साइबर अपराधी आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं।
केशव त्यागी, हापुड़। 'हेलो पापा! मेरा अपहरण हुआ है, मुझे बचाओ...'अंजान नंबर से वाट्सएप कॉल आने पर अगर आपको ऐसे ही शब्द सुनाई दें और रोने की आवाज आने लगे।
इसके बाद कोई व्यक्ति आपसे कहे कि आपके भाई, बेटे, पिता या किसी अन्य सदस्य का अपहरण कर लिया है तो सावधान हो जाइये। क्योंकि, ऐसी ही धमकी देकर साइबर अपराधी आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं।अब साइबर अपराधियों ने ठगी का यह नया तरीका इजाद किया है। साइबर अपराधी अब ओटीपी या कोई लिंक भेजकर नहीं बल्कि अपहरण की धमकी देकर परिवार को ब्लैकमेल कर ठगने का प्रयास कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक को उनके बेटे का अपहरण करने की धमकी 40 हजार रुपये ठगने का प्रयास किया गया है।
बेटे की सलामती चाहते हो तो 40 हजार खाते में डालो
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता के रामपाल सिंह ने बताया कि वह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। उनका बेटा बलजोर सिंह मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता है।प्रतिदिन की तरह बृहस्पतिवार सुबह भी बलजोर सिंह घर से नौकरी पर गया था। शाम के वक्त एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर बात कर रहे आरोपित ने कहा कि उन्होंने पीड़ित के पुत्र का अपहरण कर लिया है। उसकी सलामती चाहते हो तो 40 हजार रुपये देने होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।