Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: पूर्व प्रधान के परिवार पर हमला, जान से मारने की दी धमकी; दहशत में परिवार

    हापुड़ के बंगोली गांव में पूर्व प्रधान के घर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। पूर्व प्रधान अरविंद कुमार ने बताया कि हमलावरों ने गाली-गलौज की मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उनकी पत्नी और वृद्ध मां को भी पीटा गया और उनकी कार को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Dhrub Sharma Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    हथियारबंद लोगों ने पूर्व प्रधान के परिवार पर किया जानलेवा हमला

    संवाद सहयोगी, सिंभावली (हापुड़)। हापुड़ के बंगोली गांव में रविवार की दोपहर पूर्व प्रधान के घर में हथियार लेकर घुसे तीन लोगों ने जान से मारने की नीयत से परिवार के साथ मारपीट की है। वही, जाते समय हत्या करने की धमकी दी है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंभावली थाना क्षेत्र के बंगोली गांव के पूर्व प्रधान अरविंद कुमार ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि गांव का व्यक्ति काफी समय से सिंभावली कस्बे में रहने लगा है। रविवार की दोपहर उसकी पत्नी और उसके दो बेटे गांव में पहुंचे और घर में घुसकर गाली- गलौज करने लगे।

    पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर में नहा रहा था। इसी बीच एक युवक के हाथ में तमंचा देखकर वह कमरे में घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि दूसरे कमरे में मौजूद पत्नी और वृद्ध मां के साथ बेरहमी से मारपीट की और बाहर खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोगों को आता देख आरोपित हत्या करने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। वारदात के बाद पीड़ित और उसका परिवार बुरी तरह डरा हुआ है।

    थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।