Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्रीय वन अधिकारी पर जानलेवा हमला, तीन नामजद समेत 20 पर रिपोर्ट दर्ज
गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक अरिहंत सिद्धार्थ ने बताया कि मामले में पुलिस ने अब गांव नौनेर के रहने वाले निसार शहबाजपुर डोर के रहने वाले मुशाहिद व रहीश को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
By Prince SharmaEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 07 May 2023 10:25 AM (IST)
हापुड़, संवाद सहयोगी। जिला अमरोहा से मतदान में ड्यूटी करने के बाद वापस दफ्तर लौटते समय क्षेत्रीय वन अधिकारी की कार में टक्कर मारकर पहले उन्हें रोका और फिर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से कार में तोड़फोड़ करते हुए हमला किया।
थाना गजरौला नगर के मोहल्ला टीचर्स कालोनी में रहने वाले करन सिंह गढ़मुक्तेश्वर में क्षेत्रीय वन अधिकारी हैं। चार मई को उनकी डयूटी जिला अमरोहा में ही लगी थी।
शनिवार की देर रात वह डयूटी समाप्त करने के बाद कार में सवार होकर वापस गढ़मुक्तेश्वर स्थित दफ्तर जा रहे थे। जैसे ही वह गजरौला स्थित दिल्ली-लखनऊ हाईवे-नौ पर गांव शहबाजपुर डोर में ईदगाह के पास पहुंचे तो पीछे से आई एक बिना नंबर की बाइक ने कार में टक्कर मारकर उन्हें रोक दिया।
फिर एक-एक कर कई लोग मौके पर पहुंच गए और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की। इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बचाया। इस मामले में पुलिस ने अब गांव नौनेर के रहने वाले निसार, शहबाजपुर डोर के रहने वाले मुशाहिद व रहीश को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मामले में गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक अरिहंत सिद्धार्थ ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।