Move to Jagran APP

Delhi: दिल्ली के अधिवक्ता से महिला ने कोर्ट के बाहर की मारपीट, पीड़ित की शिकायत पर महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में नामजद अभियुक्तों की जमानत संबंधी पैरवी के लिए नगर कोर्ट में आए दिल्ली के रहने वाले एक अधिवक्ता पर महिला ने बाहर निकलते ही थप्पड़ बरसा दिए। बचाव कराने के लिए आए एक अन्य व्यक्ति के साथ भी मारपीट की और उसकी शर्ट फाड़ दी।

By Kesav TyagiEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 09 Feb 2023 11:25 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के अधिवक्ता से महिला ने कोर्ट के बाहर की मारपीट
हापुड़, जागरण संवाददाता। दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में नामजद अभियुक्तों की जमानत संबंधी पैरवी के लिए नगर कचहरी में आए दिल्ली के रहने वाले एक अधिवक्ता पर महिला ने बाहर निकलते ही थप्पड़ बरसा दिए। बचाव कराने के लिए आए एक अन्य व्यक्ति के साथ भी मारपीट की और उसकी शर्ट फाड़ दी। शोर सुनकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार साथी अधिवक्ता को बचाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित रामनरेश ने बताया कि वह नई दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में अधिवक्ता हैं। आठ फरवरी की दोपहर को वह दहेज उत्पीड़न की धाराओं में दर्ज एक मुकदमे में जमानत संबंधी पैरवी के लिए अभियुक्त भूपेंद्र कुमार और हिना के साथ हापुड़ कचहरी में आए थे। मुकदमे की सुनवाई न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय में चल रही है। न्यायालय में कार्रवाई प्रक्रिया समाप्त होने पर वह वापस दिल्ली लौट रहे थे। कचहरी के गेट से बाहर निकलते ही मुकदमे की वादी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर कालोनी की रहने वाली सीमा रानी ने गाली-गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी।

विरोध करने पर महिला ने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान भूपेंद्र और हिना ने पीड़ित को बचाने का प्रयास किया। इस पर महिला ने भूपेंद्र के हाथ पर काट लिया और उसकी शर्ट भी फाड़ दी। इस दौरान बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और किसी तरह पीड़ित को बचाया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में महिला आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह था पूरा मामला

मोहल्ला आदर्श नगर कालोनी की रहने वाली सीमा रानी ने एक मई 2022 को महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें महिला ने बताया था कि उसकी शादी दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर रहने वाले भूपेंद्र कुमार से हुई थी। पति रेलवे विभाग में टीटी के पद पर कार्यरत है। पीड़िता तीन बच्चों की मां है। पति ने हिना सिंह राजपूत से कोर्ट मेरिज कर ली थी। शिकायत करने पर पति ने पीड़िता को हत्या की धमकी दी थी। मामले में महिला के पति और हिना राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।