Move to Jagran APP

Hapur Crime: बारात में हुआ विवाद तो कर दी अंधाधुंध फायरिंग, दो को लगी गोली; आठ घायल

हापुड़ में बारात आए दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें आठ लोग घायल हो गए। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग हुई और दो युवकों को गोली भी लगी है। सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 22 Apr 2024 03:59 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ में बारात में हुआ विवाद तो कर दी अंधाधुंध फायरिंग।
जितेंद्र शर्मा, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव गालंद से ततारपुर एनटीपीसी गई बारात में गांव के ही दो पक्षों में विवाद हो गया। गांव में वापस आने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें आठ लोग घायल हो गए। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग हुई और दो युवकों को गोली भी लगी है। सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव गालंद से एक बारात एनटीपीसी के गांव ततारपुर गए थे। बारात के दो पक्षों के युवकों में ध्वनि यंत्र पर डांस को लेकर विवाद हो गया था, लेकिन मौके पर मौजूद बड़े बुजुर्गों ने समय पर विवाद सुलझा लिया। जब सभी ग्रामीण देर रात को वापस गांव लौटे तो गांव आने पर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होने लगी। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। 

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज

आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई है। इसमें दो युवकों को गोली लगी है जबकि कुल आठ लोग घायल हुए हैं। इस मामले में कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है एक पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फायरिंग की जानकारी भी मिली है। जांच की जा रही है। नियम अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Hapur News: खेत में पड़ा मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।