Move to Jagran APP

Hapur News: पड़ोसी के नलकूप पर पानी पीना छात्र को पड़ा महंगा, करंट लगने से हुई मौत

यूपी के हापुड़ में एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेत पर गया था। खेत से चारा काटने के के बाद अकुल पड़ोसी किसान के नलकूप पर पीने गया था। किसान ने खंबे से विद्युत केबल डालकर नलकूप को चलाया हुआ था। इससे छात्र को करंट लग गया।

By Kesav Tyagi Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 02 Aug 2024 02:56 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ में पड़ोसी के नलकूप में पानी पीने गए छात्र की करंट लगने से मौत।
केशव त्यागी, हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर के जंगल स्थित नलकूप पर पानी पीने गए कक्षा 11वीं के छात्र की विद्युत केबल की चपेट में आने से मौत हो गई। छात्र की मौत पर स्वजन में कोहराम मच गया। उधर, स्वजन ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

गांव मुबारिकपुर के हरेंद्र का 17 वर्षीय पुत्र अकुल उर्फ बत्तू कक्षा 11वीं छात्र था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेत पर गया था। खेत से चारा काटने के के बाद अकुल पड़ोसी किसान के नलकूप पर पीने गया था।

अकुल की झुलसने से हुई मौत

किसान ने खंबे से विद्युत केबल डालकर नलकूप को चलाया हुआ था। विद्युत केबल में कट था। इसी कट पर अकुल का पैर पड़ गया। इस दौरान उसे बिजली का तेज झटका लगा और झुलसकर उसकी मौत हो गई। इसके बाद पड़ोसी किसान खेत पर पहुंचा तो उसने अकुल को अचेत अवस्था में पड़ा पाया।

किसान ने उठाने की कोशिश की तो लगा करंट

पड़ोसी किसान ने अकुल को जमीन से उठाने का प्रयास किया। इस दौरान उसे भी करंट का झटका लगा। इसके बाद उसके ग्रामीणों को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद अकुल के स्वजन व काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद अकुल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसके शव को घर लाया गया।

शव का किया अंतिम संस्कार

शव के घर पहुंचते की स्वजन में चीख-पुकार मच गई। अकुल की माता प्रमीला देवी, बड़े आकाश, बहन अंजली व राधिका का रो-रोकर बुरा हाल था। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में बंद हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली थोड़ी राहत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।