Hapur News: गुरुद्वारे में पीट-पीटकर की गई थी बुजुर्ग की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा; FIR दर्ज
शनिवार शाम को अतरपुरा चौक पर स्थित गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब में निर्माण कार्य को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान बुजुर्ग सरदार जसपाल सिंह बीच-बचाव को आगे आए। इस दौरान युवा अधिवक्ता सरदार सरवपाल सिंह ने उन पर हमला बोल दिया। इससे बुजुर्ग फर्श पर गिर गए। इसके बाद इलाज के लिए उनको नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया।
ठाकुर डीपी आर्य, हापुड़। शनिवार शाम को अतरपुरा चौक पर स्थित गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब में निर्माण कार्य को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान बुजुर्ग सरदार जसपाल सिंह बीच-बचाव को आगे आए। इस दौरान युवा अधिवक्ता सरदार सरवपाल सिंह ने उन पर हमला बोल दिया। इससे बुजुर्ग फर्श पर गिर गए। अधिवक्ता ने उनके सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
उनको गुरुद्वारा साहिब से पास में स्थित नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में शनिवार को बताया गया था कि धक्का लगने से बुजुर्ग का सिर फर्श से टकरा गया, जिससे उनकी मौत हो गई। रात में पोस्टमार्टम कराया गया।
पोस्टमार्टम में सामने आया कि उनके सीने पर घूंसों के ताबड़तोड़ वार किए गए। जिससे उनकी मृत्यु हुई। इसके चलते रात में पुलिस ने मृतक के भतीजे चरनजीत सिंह की शिकायत पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। घटना के बाद से हत्यारोपित अधिवक्ता फरार है।
यह है मामला-
नगर के मोहल्ला अतरपुरा के रहने वाले चरनजीत सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुद्वारा कलगीधर सिंह सभा रेलवे रोड में निर्माण कार्य चल रहा था। न्यू शिवपुरी का रहने वाला सरवपाल सिंह कालरा गुरुद्वारा में चल रहे निर्माण कार्य से नाराज था और कार्य बन्द कराना चाहता था।
जिसने भी कार्यशुरू कराया उनको जान से मारने की धमकी कई दिन से दे रहा था। शनिवार की शाम को गुरुद्वारे में पूजा के बाद सरदार कंवल जीत सिंह उर्फ मिन्टू से सरवपाल गाली गलोच के साथ हाथापाई मारपीट करने लगा। जिसको बचाने मेरे चाचा सरदार जसपाल सिंह उर्फ पाली आगे आए।
बेसुध होकर जमीन पर गिर गए
आरोप है कि सरवपाल सिंह गाली गलौच करते हुये उन पर टूट पडा और उनकी छाती पर लगातार घूसे मारता रहा जिससे उनके चाचा की मौके पर बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े। आनन फानन में वहां मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
इस घटना को लेकर स्वजन में आक्रोश व्याप्त हो गया। काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए थे। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।