सीमा हैदर के नाम से फेसबुक पर भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट, बच्चों के इलाज के लिए मांगे दस हजार रुपये
साइबर अपराधी ठगी के लिए हर दिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कभी सोशल मीडिया पर लुभावने विज्ञापन तो कभी विदेशी रिश्तेदार बनकर ठगी कर रहे हैं। पाकिस्तान की सीमा हैदर के नाम से सोशल मीडिया पर कई अकाउंट बन गए हैं। हापुड़ में एक व्यक्ति सीमा हैदर के नाम से फेसबुक से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। इसके बाद बच्चों के इलाज के लिए दस हजार रुपये की मांग की गई।
By Prince SharmaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Fri, 28 Jul 2023 06:45 PM (IST)
गढ़मुक्तेश्वर, जागरण संवाददाता। साइबर अपराधी ठगी के लिए हर दिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कभी सोशल मीडिया पर लुभावने विज्ञापन और ऑफर तो कभी विदेशी रिश्तेदार बनकर ठगी की शिकायतें पुलिस के पास पहुंची हैं। इसी तरह क्रेडिट कार्ड बनाने, कोरियर भेजने के जरिए, बैंक कर्मचारी बनकर,पैसे दोगुने करने के लिए निवेश और हाेटल कूपन के नाम पर ठगी की जा रही है।
सीमा हैदर को ठगने का बनाया जरिया
हालांकि, आजकल पाकिस्तान से आई सीमा हैदर सोशल मीडिया से लेकर हर जगह सुर्खियों में बनी हुई हैं। साइबर ठगों ने सीमा हैदर को ही लोगों को ठगने का जरिया बना लिया है। सीमा हैदर के नाम की सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही हैं।
सीमा हैदर के नाम से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट
पड़ताल में पता चला है कि साइबर ठगों ने फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम पर हजारों आईडी सीमा हैदर के नाम से बना दी हैं। गांव झड़ीना के रहने वाले रोबिन के पास सीमा हैदर के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उन्होंने बताया कि उसने जल्दी-जल्दी में रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया।बच्चों के इलाज के लिए मांगे रुपये
उसके बाद ऑडियो कॉल कर बच्चे बीमार होने की बात कहकर इलाज के लिए उससे दस हजार रुपसे की मांग की गई। जिसके बाद वह समझ गए कि यह एक फ्रॉड आईडी है। बताया जा रहा है कि साइबर ठग रिक्वेस्ट भेज कर लोगों को चंगुल में लेकर ठगी का प्रयास कर रहे हैं।
हालांकि, क्षेत्र में अभी तक कोई इनकी ठगी का शिकार नहीं हुआ है। इस संबंध में सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि जागरूकता से ही साइबर ठगी की वारदातों से बचा जा सकता है। लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। यदि कोई अनजान नंबर से फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो उसे स्वीकार नहीं करना चाहिए। जल्द ही अभियान चलाकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। साइबर ठगी की शिकायत संबंधित थानों या फिर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कर सकते हैं।