Move to Jagran APP

Hapur: लाखों की चोरी के मामले में तीन दिन बाद दर्ज हुई रिपोर्ट, ताला तोड़कर गायब किए सोने-चांदी के गहने

Hapur Crime देहात थाना क्षेत्र वैशाली कालोनी स्थित बंद मकान में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया था। तहरीर देने के बावजूद भी मामले में पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 12 Jan 2023 05:25 PM (IST)
Hero Image
लाखों की चोरी के मामले में तीन दिन बाद दर्ज हुई रिपोर्ट, ताला तोड़कर गायब किए सोने-चांदी के गहने
हापुड़, जागरण संवाददाता। देहात थाना क्षेत्र वैशाली कालोनी स्थित बंद मकान में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया था। तहरीर देने के बावजूद भी मामले में पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस जल्द ही वारदात का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में वैशाली कालोनी के रहने वाले सुधीर कुमार ने बताया कि सात जनवरी की रात वह परिवार के सभी सदस्यों के साथ जिला सहारनपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर गया था। जाने से पहले पीड़ित ने मकान का ताला लगा दिया। आठ जनवरी की रात चोर मकान का ताला तोड़कर घर में दाखिल हो गए थे।

घर से गायब हुए गहने

चोरों ने घर से 16 हजार रुपये, सोने की चार अंगूठी, चैन, मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पाजेब, बच्चों की गुल्लक समेत अन्य सामान चोरी किए और फरार हो गए। नौ जनवरी को पीड़ित के भाई आदेश ने मकान का ताला टूटा देखकर पीड़ित को घटना की जानकारी दी थी। घर वापस लौटने के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।

थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चोरों से जुड़े अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Hapur News: रातभर मां समरीन की गोद में ही रहा मुआविया, ENT विशेषज्ञ करेंगे उपचार; बोरवेल में गिर गया था मासूम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।