Move to Jagran APP

Hapur Crime News: मोहित हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 आरोपित गिरफ्तार

हत्यारोपित विक्की चौहान ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसने अपनी रिश्ते की एक बहन से छेड़छाड़ करने के मामले में मृतक मोहित उसके पिता श्यामलाल व भाई रवि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 16 Aug 2020 02:18 PM (IST)
Hero Image
Hapur Crime News: मोहित हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 आरोपित गिरफ्तार
हापुड़ [केशव त्यागी]। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में मोहल्ला भगवानपुरी के गेट के पास 13 अगस्त की तड़के बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या  कर दी थी।  इस वारदात का  पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन नाबालिग समेत चार हत्यारोपितों को जरोठी स्थित एक बाग से गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपितों की निशानदेही पर एक तंमचा, कारतूस व वारदात में  प्रयुक्त की गई बाइक बरामद की गई है। 

सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 13 अगस्त की तड़के मोहल्ला शक्ति नगर निवासी मोहित (18) अपनी मां शीला को बस में बैठाने के लिए घर से निकला था। गढ़ रोड स्थित भगवानपुरी के गेट के पास नोएडा जाने के लिए खड़ी एक प्राइवेट बस में मां शीला को बैठाकर वापस लौट रहा था। मोहल्ला भगवानपुरी के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन युवकों में से एक ने गोली मारकर मोहित को घायल कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले में पीड़ित स्वजन की तहरीर पर मोहल्ला शक्ति नगर निवासी छह आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच के दौरान पुलिस ने कई स्थानों से सीसीटीवी फुटैज एकत्र कर हत्यारोपितो की पहचान की गई थी। थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह को सूचना मिली कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारोपित गांव जरोठी स्थित एक बाग में छिपे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने विक्की चौहान समेत  तीन नाबालिग हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

विवाद के चलते हुई मोहित की हत्या

गिरफ्तार हत्यारोपित विक्की चौहान ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसने अपनी रिश्ते की एक बहन से छेड़छाड़ करने के मामले में मृतक मोहित उसके पिता श्यामलाल व भाई रवि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक प्रतिदिन तड़के अपनी मां शीला को बस में बैठाने के लिए आता था। वहीं वह अपने साथियों के साथ सुबह के समय दौड़ लगाने के लिए जाता था। इस दौरान आए दिन मृतक व उसके बीच गाली गलौज होती रहती थी। जिसके चलते उसके मोहित को सबक सिखाने की ठानी थी। 13 अगस्त की सुबह उसने अपने साथियों के संग मिलकर मोहित को गोली मारी थी। जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस पर दो हत्यारोपितो को बचाने का आरोप

हत्यारोपितो की गिरफ्तारी के बाद भी मृतक के स्वजन ने पुलिस पर गंभीर अारोप लगाने शुरु कर दिए है। मृतक के पिता श्यामलाल व भाई रवि का कहना है कि उन्होंने छह हत्यारोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद भी पुलिस दो हत्यारोपितों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने इस मामले में आाला अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।