Move to Jagran APP

दो सहेलियां बनना चाहती हैं पति-पत्नी, घरवाले नहीं माने तो पुलिस के पास जाना पड़ा, फिर...

हापुड़ में एक युवती का उसके पड़ोस में रहने वाली किशोरी की अच्छी दोस्ती है। धीरे-धीरे दोनों में घनिष्ठता इतनी बढ़ गई और उन्होंने एक साथ दूसरे के साथ रहने के शादी करने का फैसला किया। इसके बाद से ज्यादातर समय दोनों एक साथ गुजारती। सच्चाई के बारे में जब घरवालों को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

By rahul gahlotEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 22 Nov 2023 06:01 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ में दो सहेलियां बनना चाहती हैं पति-पत्नी
संवाद सहयोगी, पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती व किशोरी बुधवार को आपस में शादी की जिद पर अड़ गई। मामला कोतवाली पहुंचा तो देर शाम तक ड्रामेबाजी चलती रही। पुलिस के समझाने पर दोनों किसी तरह शांत हो गई। जिसके बाद दोनों को उनके स्वजन के साथ घर भेज दिया गया।

किशोरी के साथ युवती की अच्छी दोस्ती

मिली जानकारी के अनुसार, युवती का उसके पड़ोस में रहने वाली किशोरी की अच्छी दोस्ती है। धीरे-धीरे दोनों में घनिष्ठता इतनी बढ़ गई और उन्होंने एक साथ दूसरे के साथ रहने के शादी करने का फैसला किया। इसके बाद से ज्यादातर समय दोनों एक साथ गुजारती। मामले की भनक किशोरी के स्वजन को लगी तो, उन्होंने उससे पूछताछ की।

सच्चाई जान घरवालों के उड़े होश

सच का पता चलने पर स्वजन के पैरों तले जमीन खिसक गई। किशोरी के स्वजन ने पहले युवती से बातचीत की और समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। मंगलवार दोपहर दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस समझाने पर दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया।

पुलिस के सामने शादी की जिद पर दोनों

कोतवाली प्रभारी सुमन कुमार सिंह का कहना है कि देर शाम एक मामला कोतवाली में आया था, जिसमें एक युवती किशोरी के साथ रहने की जिद कर रही थी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला सुलझा लिया है।

यह भी पढ़ें- 

मोसा खाते ही बिगड़ी बच्ची की तबीयत, आलू हटाकर देखा तो निकली मरी हुई छिपकली

Hapur में बड़ी वारदात: गन्ना क्रय केंद्र लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चले लाठी-डंडे और कई राउंड फायरिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।