Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा में खलल डाल सकते हैं 500 खुराफाती, 10 हजार लोगों पर खाकी की रहेगी निगरानी
सावन का महीना शुरू होते ही तमाम राज्यों ने कांवड़ यात्रियों के लिए इंतजाम शुरू कर दिए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए 10 हजार लोगों पर पुलिसवाले नजर बनाए हुए हैं। पुलिस के पास इनपुट है कि कांवड़ यात्रा के दौरान 500 खुराफाती उत्पात मचा सकते हैं ऐसे में पुलिस ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
केशव त्यागी, हापुड़। कांवड़ यात्रा में जिले के करीब पांच सौ खुराफाती खलल डाल सकते हैं। चिह्नित किए गए खुराफाती पुलिस के रडार पर हैं। खुराफातियों की प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है।
पिछले पांच वर्षों में कांवड़ यात्रा के दौरान हुई घटना के संबंध में पुराने रिकार्ड खंगाल कर पुलिस ने ब्यौरा जुटाया है। इतनी ही नहीं करीब दस हजार हिंसक प्रवृत्ति के लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा चेतावनी जारी की गई है।
मिनी हरिद्वार के नाम से मशहूर ब्रजघाट गंगा तट से हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जल लेने के लिए आते हैं। कांवड़ यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने की संभावना है।
कांवड़ यात्रा की दृष्टि से हापुड़ महत्वपूर्ण जिलों में। बड़ी संख्या में शिवभक्त ब्रजघाट से कांवड़ लेकर भगवान शिव पर जलाभिषेक करेंगे।बजट 2024 का हर अपडेट यहां पढ़ें
दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत विभिन्न जिलों से कांवड़ियां ब्रजघाट पहुंचेंगे। ऐसे शासन-प्रशासन की यहां पर विशेष नजर रहती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।डेढ़ माह से पुलिस कर रही यात्रा की तैयारी
पिछले डेढ़ माह से सरकारी मशीनरी कांवड़ यात्रा की तैयारियों में लगी हैं। शिवभक्तों के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।वहीं कुछ खुराफाती ऐसे हैं जो कांवड़ यात्रा में खलल डाल सकते हैं। पूर्व में कांवड़ यात्रा के दौरान कई स्थानों पर लड़ाई-झगड़ा समेत अन्य घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में पुलिस पिछले पांच साल का रिपोर्ट खंगाला है। कांवड़ यात्रा में खलल डालने की आंशका व्यक्त करते हुए जिले में करीब पांच सौ खुराफातियों को चिह्नित किया है। उनकी हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है।खुराफातियों को मुचलके से पाबंद कर रही खाकी
जिले के 70 गावों से करीब पांच खुराफातियों को चिह्नित कर उन्हें धारा 126/135 के तहत शांतिभंग की आशंका में पाबंद किया गया है। धारा 126/135 के तहत पुलिस की रिपोर्ट के तहत मजिस्ट्रेट संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करता है। इसके बाद उस व्यक्ति को न्यायालय में हाजिर होकर मुचलका भरना पड़ता है। पाबंद की अवधि छह महीने तक की होती है। इसे साल भर तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।गैंगस्टर व गुंडा की हो रही कार्रवाई
चिह्नित खुराफातियों में कुछ आरोपित ऐसे हैं जिनका आपराधिक इतिहास रहा है। ऐसे अपराधियों की सक्रियता के आधार पर उनके खिलाफ गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। ताकि, ऐसे लोग कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें।बीट कांस्टेबल भी रख रहे नजर
खुराफातियों के अलावा जिले के करीब दस हजार हिंसक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस की नजर है। बीट कांस्टेबल अपने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों और खुराफातियों का ब्यौरा जुटा रहे हैं। चिह्नित किए अन्य लोगों की भी हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। अफसरों ने उनकी जिम्मेदार तय कर दी है।ड्यूटी में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस को अराजक तत्वों, खुराफातियों न हिंसक प्रवृति के लोगों पर सख्ती के आदेश दिए है। किसी भी प्रकार से माहौल बिगाड़ने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी स्तर पर पुलिस की लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई तय होगी।-ज्ञानंजय सिंह, एसपी