Move to Jagran APP

Hapur: ट्रैक्टर-ट्राला की टक्कर से बाइक सवार महिला सिपाही की मौत, साथी घायल; ट्रैक्टर के नहीं पाए थे ब्रेक

महिला सिपाही की ट्रैक्टर ट्राला के नीचे आने से मौत हो गई जबकि उनका साथी सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By Prince SharmaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 15 Mar 2023 01:28 PM (IST)
Hero Image
ट्रैक्टर-ट्राला की टक्कर से बाइक सवार महिला सिपाही की मौत
गढ़मुक्तेश्वर, जागरण संवाददाता। थाना बहादुरगढ़ में तैनात महिला सिपाही की ट्रैक्टर ट्राला के नीचे आने से मौत हो गई, जबकि उनका साथी सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के ब्रेक नहीं लग पाए थे। जिला बिजनौर के थाना चांदपुर स्थित गांव मिर्जापुर बकैना में रहने वाली नीतू पुत्री लल्लू सिंह बहादुरगढ़ थाने में बतौर महिला सिपाही थी। वह 2021 से तैनात थी। बुधवार सुबह नीतू थाने में तैनात पेशकार निमित कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर पड़ोसी गांव सलारपुर में ड्यूटी करने के लिए जा रही थी।

जैसे ही उनकी बाइक थाने से चंद कदमों की दूरी पर पहुंची, तभी पीछे से आए ट्रैक्टर-ट्राला ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर निमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि ट्राला के टायर के नीचे आने से महिला सिपाही की मौत हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरि कुमार ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर दशा को देखते हुए हापुड़ के लिए रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी हरि कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतका के स्वजन के जानकारी दे दी गई है। ट्रैक्टर ट्राला को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई शुरू की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।