Hapur: नाजुक अंगों पर लाठी से वार कर युवक की हत्या का प्रयास, अधमरे हालत में छोड़कर आरोपित फरार; रिपोर्ट दर्ज
Hapur हापुड़ में चार आरोपितों एक युवक को लाठी डंडों से वार करके हत्या करने का प्रयास किया है। आरोपितों ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर वार किया है। इसके बाद युवक को अधमरा छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर लिया।
By Kesav TyagiEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 16 Jan 2023 06:33 PM (IST)
हापुड़, जागरण संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोहल्ला पन्नापुरी में चार आरोपितों ने युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। युवक के गुप्तांगों पर वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया।
अधमरी हालत में युवक को जमीन पर पड़ा छोड़कर आरोपित फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने पांच जगह से युवक की हड्डी टूटने की पुष्टि की है। अस्पताल में युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
4 नामजद के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला पन्नापुरी की रहने वाली मधु तेवतिया ने बताया कि 10 जनवरी को उसका पुत्र तुषार घर से जिम जाने के लिए निकला था।रास्ते में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता के रहने वाले भानू, कोतवाली नगर क्षेत्र के कन्हैयानगर के रहने वाले अरूण जेटली, प्रियांशु उर्फ बब्बू और थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला सोटावली के रहने वाले निशांत ने पुत्र को रोक लिया और गाली-गलौज कर दी।
लाठी-डंडों और राड से आरोपितों ने किया हमला
विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों और राड से पुत्र पर हमला कर दिया। पुत्र के गुप्तांगों पर लगातार वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया। मारपीट में पुत्र गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया। विवाद होता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपित पुत्र को सड़क पर अधमरी हालत में पड़ा छोड़कर फरार हो गए।यह भी पढ़ें- Hapur News: संदिग्ध परिस्थितियों में गरीब रथ ट्रेन में युवक की मौत, मदद के बजाय वीडियो बनाते रहे यात्रीमामले की जानकारी पर स्वजन मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Hapur News: रातभर मां समरीन की गोद में ही रहा मुआविया, ENT विशेषज्ञ करेंगे उपचार; बोरवेल में गिर गया था मासूम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।