Move to Jagran APP

Hapur Crime: व्यापारी की आंखों में डाला केमिकल, रुपये से भरा थैला लेकर बदमाश फरार

Hapur Loot कोतवाली क्षेत्र के दस्तोई रोड पर शनिवार को दिन-दहाड़े दुकान पर बैठे नमकीन व्यापारी की आंखों में केमिकल डालकर बाइक सवार दो बदमाश रुपयों से भरा थैला लेकर बदमाश फरार हो गए। पांच सौ रुपये के छुट्टे मांगकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

By Kesav TyagiEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 11 Mar 2023 05:57 PM (IST)
Hero Image
व्यापारी की आंखों में डाला केमिकल, रुपये से भरा थैला लेकर बदमाश फरार
हापुड़, जागरण संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के दस्तोई रोड पर शनिवार को दिन-दहाड़े दुकान पर बैठे नमकीन व्यापारी की आंखों में केमिकल डालकर बाइक सवार दो बदमाश रुपयों से भरा थैला लेकर बदमाश फरार हो गए। पांच सौ रुपये के छुट्टे मांगकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

थैले में करीब 50 हजार रुपये मौजूद थे। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

पुलिस में दी तहरीर में दस्तोई रोड पर रहने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि घर के पास ही उनकी दुकान है। कई नमकीन कंपनियों की उनके पास एजेंसी है। इन कंपनी के माल को वह थोक रेट पर स्थानीय दुकानदारों व व्यापारियों को सप्लाई करते हैं। शनिवार दोपहर वह अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध लोग उसकी दुकान पर पहुंचे।

एक बदमाश उनकी दुकान पर आया और पांच सौ रुपये खुलाने की बात कही। जबकि, दूसरा बदमाश बाइक पर ही बैठा रहा। बदमाश के हाथ से पांच रुपये रुपये लेकर वह उसे खुले रुपये देने लगे। इसी दौरान बदमाश ने कोई केमिकल उनकी आंखों में डाल दिया।

इस कारण व्यापारी को दिखाई देना बंद हो गया। इसी बीच मौका पाकर बदमाश दुकान पर रखा रुपयों से भरा थैला उठाकर मौके से फरार हो गए। किसी तरह उन्होंने आंखें खोली। रुपयों का थैला गायबद देखकर उन्होंने शोर मचा दिया। इस दौरान स्थानीय व्यापारी और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने बदमाशों की तलाश की लेकिन, सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि व्यापारी की दुकान के आसपास स्थित मकानों व प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई है। कुछ संदिग्धों के फोटो पुलिस के हाथ लगे है। मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।