Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! 40 करोड़ से चमक जाएगा NCR का ये शहर, गलियों और सड़कों की सुधरेगी हालत

    हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने जिले में विकास कार्यों की योजना बनाई है जिसके लिए 40 करोड़ का बजट रखा गया है। पहले चरण में 7 करोड़ के कार्य होंगे जिसमें विभिन्न स्थानों पर छोटे कार्य कराए जाएंगे। हाईवे रेलवे रोड रमपुरा जिंदवाडा और अशोक नगर में सड़कें बनेंगी और उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। डॉ. नितिन गौड ने बताया कि जरूरी काम पहले कराए जाएंगे और जल्द ही टेंडर जारी होंगे।

    By Dharampal Arya Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:15 PM (IST)
    Hero Image
    प्राधिकरण जिलेभर में 15 स्थानों पर सात करोड़ से कराएगा विकास कार्य। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हापु्ड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने जिलेभर में विकास कार्यों की योजना तैयार कर ली है। इसके लिए 40 करोड़ का बजट निर्धारित है। प्रथम चरण में अधिकारियों ने सात करोड़ के विकास कार्यों की सूची तैयार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें जिले में विभिन्न स्थानों पर छोटे-छोटे कार्यों को कराया जाएगा। इसके लिए ठेकेदारों से मांग ली गई हैं। सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद सितंबर में कार्य आरंभ कर दिए जाएंगे। उसके बाद दूसरे चरण के कार्यों की तैयारी आरंभ की जाएगी।

    • हाईवे से पिलखुवा मुख्य मार्ग (ओवर ब्रिज वाला) व रेलवे रोड तिराहे का विकास- सौन्दर्थीकरण - 134.71 लाख 
    • रमपुरा में राकेश तोमर सभासद के घर से मोक्ष धाम से आगे रूपनगर वाले मार्ग पर सीसी रोड - - 97.41 लाख 
    • कार्यालय परिसर के सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्गीकरण का कार्य -- -- -- -- -- -- -- - 85.15 लाख रुपये
    •  पिलखुवा के जिंदवाडा में विभिन्न सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य -- -- -- -- - 70.22 लाख
    • अशोक नगर पिलखुवा की विभिन्न गलियों में सीसी रोड व नालियों का निर्माण -- - 64.40 लाख
    • पिलखुवा में मोदीनगर बाईपास से रमेश सैनी के घर तक और सुमित चौधरी
    • वाली गली व मोहल्ला शुक्लान से जटपुरा मार्ग पर सीसी रोड व नालियों निर्माण कार्य -- -- -- -- - 58.07 लाख
    •  श्यामनगर में रेलवे फाटक से प्रीत विहार को जाने वाले मार्ग पर जीर्णोद्धार का कार्य -- -- -- 26.60 लाख
    •  हापुड़ की चन्द्रलोक कालोनी में पीली कोठी के पीछे इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण -- -- -- 25.56 लाख
    • हापुड में एलएन पब्लिक स्कूल के सामने क्षतिग्रस्त इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण -- -- -- - 24.87 लाख
    • दूहरी में पावर स्टेशन से श्मशान तक इंटरलाकिंग व श्मशान स्थल की बाउंड़ीवाल -- - 20.83 लाख
    • गढ़मुक्तेश्वर योजना में अधिग्रहीत भूमि पर प्राधिकरण के कब्जे वाली भूमि पर फेनसिंग -- - 12.33 लाख
    • प्राधिकरण की योजनाओं में पिछले वर्ष रोपित पौधों के ट्री गार्ड की आपूर्ति व फिक्सिंग - 34.52 लाख
    • हापुड विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सोलर एलईडी लाइट लगाने का कार्य -- -- -- -- -- -- -- 16.83 लाख
    • मिनाक्षी रोड पर शास्त्रीनगर एवं बनारसीपुरा में सोलर एलईडी लाइट लगाने का कार्य -- -- -- -- -- -- -- - 5.90 लाख
    • आनन्द विहार योजना के ब्लाक एल के पार्क में हाईमास्ट लाइट का कार्य -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- 7.78 लाख

    हमने विभिन्न स्थानों पर जरूरत के आधार पर होने वाले विकास कार्यों का प्रारंभिक आंकलन कराया है। इसमें पहले चरण में उन महत्वपूर्ण कार्यों को कराया जा रहा है, जो तत्काल कराए जाने नितांत आवश्यक हैं। इसके लिए बजट आवंटित कर दिया गया है। जरूरी औपचारिकता पूर्ण होते ही टेंडर जारी करके निर्माण आरंभ करा दिया जाएगा।

    डॉ. नितिन गौड- उपाध्यक्ष - हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण।