Move to Jagran APP

Hapur Crime: हापुड़ में किसान की गला दबाकर हत्या, आबादी के बीच फेंका शव; मुंह और गर्दन पर मिले चोट के निशान

हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव इकलेड़ी में बुधवार की रात एक किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव आबादी के बीच सरकारी हैंडपंप के निकट फेंक दिया गया। मृतक के मुंह और गर्दन पर चोट के निशान थे।

By Sanjeev VermaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 09 Feb 2023 04:56 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ में किसान की गला दबाकर हत्या, आबादी के बीच फेंका शव
धौलाना, संवाद सहयोगी। कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव इकलेड़ी में बुधवार की रात एक किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव आबादी के बीच सरकारी हैंडपंप के निकट फेंक दिया गया। मृतक के मुंह और गर्दन पर चोट के निशान थे।

बृहस्पतिवार सुबह शव मिलने के बाद गांव में अशांति फैली गई। मौके पर पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र सहित आलाधिकारियों ने जांच की। मामले में वर्तमान प्रधानपति अरविंद सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि किसान को दो हत्यारोपित घर से बुलाकर ले गए थे और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।

गांव में तैनात पुलिस बल

गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव इकलेड़ी में रहने वाले जयप्रकाश उर्फ भूरे (55 वर्षीय) किसान थे। बृहस्पतिवार सुबह लगभग पांच बजे उनका शव गांव में आबादी के बीच हैंडपंप के निकट पड़ा मिला। स्वजन मौके पर पहुंचे। मौके पर ग्रामीणों का तांता लग गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र प्रवीण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र मय पुलिस गांव पहुंचे।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतक के भाई पूर्व प्रधान पंकज सिसोदिया की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि बुधवार की रात 7:30 बजे गांव के दो लोग घर पर आए और उसके बड़े भाई जयप्रकाश को बुलाकर ले गए थे। जयप्रकाश को ले जाते समय भतीजे ने देखा था।

पुरानी रंजिश के चलते हत्या

इसके बाद जयप्रकाश और हत्यारोपितों के बीच कहासुनी होते हुए दूसरे भतीजे ने देखा था, लेकिन मामूली कहासुनी समझते वह मौके से चला गया था। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते जयप्रकाश की गला दबाकर कर हत्या की गई है। मामले में प्रधानपति अरविंद सिसोदिया सहित गांव के भूपेंद्र, पिंटू, लोकेश, अंशु, अनुज को नामजद कराया गया है। पुलिस ने प्रधानपति को हिरासत में ले लिया है।

अन्य नामजदों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि संभावना है कि हत्या किसी और स्थान पर की गई है। इसके बाद शव को आबादी में हैंडपंप के पास फेंका गया था। क्योंकि हैंडपंप के पास किसी तरह की मारपीट के साक्ष्य नहीं मिले है। इस बावत जांच चल रही है।

अक्टूबर में हुई थी मारपीट 

जयप्रकाश परिवार की अक्टूबर माह में एक समाराेह के दौरान पड़ोसी से झगड़ा हुआ था। इस मारपीट के मामले में जयप्रकाश और वर्तमान प्रधान सहित आठ लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जयप्रकाश तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। सबसे बड़े राजकुमार जो किसान है। तीसरे नंबर पर पंकज सिसाेदिया हैं जो पूर्व प्रधान रहे है। मृतक की पत्नी का निधन हो चुका है। दो लड़के हैं। 

जयप्रकाश के खिलाफ भी केस दर्ज

जयप्रकाश के खिलाफ धौलाना थाने में आपराधिक मामले दर्ज है। सभी मामले में वर्ष 2000 से पहले के है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा का कहना है कि आपराधिक मामलों को खंगाला जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंHapur Crime: नशीला पदार्थ सुंघाकर युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप

प्रधान पर आरोप निराधार  

प्रधानपति अरविंद को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रधान पूनम सिसोदिया का कहना है कि उनके पति का हत्या से कोई लेना देना नहीं है। यदि वह हत्या में शामिल होते तो पुलिस के आने से पहले फरार हो जाते है, लेकिन वह गांव में रहें और पुलिस विवेचना साथ दिया है। पुलिस उन्हें भ्रमित करके थाने ले गई है।

यह भी पढ़ें- Hapur Crime: दुकानदार को बाइक सवार 2 लोगों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती; आरोपित से पूछताछ कर रही पुलिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।