Move to Jagran APP

Hapur Crime : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, एक गुट पर पांच लाख रुपये लूटने का लगा आरोप

शनिवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामला शहर के प्रसिद्व कारोबारी से जुड़ा होने के कारण चर्चा का विषय बना है। एक पक्ष लूटपाट कर मारपीट करने का आरोप लगा रहा है जबकि दूसरा महिला के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा रहा। दोनों पक्षों ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

By Edited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 07 Oct 2023 09:58 PM (IST)
Hero Image
दोनों पक्षों ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
संवाद सहयोगी, पिलखुवा। शनिवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामला शहर के प्रसिद्व कारोबारी से जुड़ा होने के कारण चर्चा का विषय बना है। एक पक्ष लूटपाट कर मारपीट करने का आरोप लगा रहा है, जबकि दूसरा महिला के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा रहा। दोनों पक्षों ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

रेलवे रोड निवासी प्रवीन प्रताप राधे नर्सरी संचालक है। वह पिछले दिनों सपा के टिकट पर पालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनका कहना है कि उन्होने अचपलगढी हाल में गाजियाबाद के महेंद्र यादव से डेढ बीघा खेत किराए पर पौधे लगाने के लिए लिया हुआ है।

जानें पूरा मामला

आरोप है कि वह जमीन बेचने के नाम उनसे चार लाख रूपये ले चुका है। शनिवार शाम उन्होने जेसीबी से पौधे उखाडऩे शुरू कर दिये। विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट करते पांच लाख रूपये से भरा थैला छीन लिया। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि वह अपनी जमीन पर जेसीबी से काम कर रहा था, उसके साथ महिला थी।

यह भी पढ़ें- Hapur: छत पर कपड़े सुखा रही भाभी की गर्दन पर देवर ने लगाया निशाना, मौके पर ही हो गई महिला की मौत

आरोपियों ने मारपीट करते उसके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। सूचना पर पहुचंी पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई।

कोतवाली प्रभारी सुमन कुमार सिंह का कहना है कि लूटपाट और महिला से अभद्रता करने का मामला गलत है। दोनों का आपस में जमीनी विवाद है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है, नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट इनपुट- जितेंद्र शर्मा

यह भी पढ़ें- Hapur News: अवैध संबंधों व रुपयों को लेकर महिला की हत्या, खेत से मिला शव; एक आरोपी गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।