Hapur Crime: अवैध पशु कटान के धंधे का पर्दाफाश, पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार; मांस और अवशेष बरामद
हापुड़ की कोतवाली क्षेत्र के गंदा कुआं के सामने चल रहे अवैध पशु कटान के धंधे का पर्दाफाश कर पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को दबोच लिया। मौके से पशु कटान में प्रयुक्त उपकरण भैंस का मांस पशु अवशेष इलेक्ट्रानिक कांटा 2600 रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
By Kesav TyagiEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 09 Feb 2023 11:35 PM (IST)
हापुड़, जागरण संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गंदा कुआं के सामने चल रहे अवैध पशु कटान के धंधे का पर्दाफाश कर पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को दबोच लिया। मौके से पशु कटान में प्रयुक्त उपकरण, भैंस का मांस, पशु अवशेष, इलेक्ट्रानिक कांटा, 2600 रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जानें पूरा मामला
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि गंदा कुआं के सामने अवैध ढंग से पशु कटान किया जा रहा है। सूचना मिलते ही वह तुरंत वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम के आने की भनक लगने पर कटान कर रहे आरोपितों ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दो आरोपितों को दबोच लिया, जबकि अन्य आरोपित मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
छानबीन में क्या मिला?
मौके पर टीम ने छानबीन की। इस दौरान कटान में प्रयुक्त उपकरण, भैंस का मांस, पशु अवशेष, इलेक्ट्रानिक कांटा, 2600 रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। इस दौरान मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सकों ने जांच के लिए अवशेषों के नमूने लिए हैं। वहीं, पुलिस ने अवशेषों को जमीन में दफना दिया है। गिरफ्तार आरोपित मोहल्ला कोटला मेवातियान का रहने वाला सरताज और शान मोहम्मद है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।