Hapur Crime News: हापुड़ में एक के एक बाद 3 मकानों में लाखों की चोरी, मचा हड़कंप
Hapur Crime Newsचोरी की सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक व एसओजी द्वितीय टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाएं। तीनों ग्रामीणों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 23 Jun 2020 01:08 PM (IST)
हापुड़ [केशव त्यागी]। Hapur Crime: थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर में सोमवार रात चोरों ने तीन ग्रामीणों घरों पर धावा बोलकर लाखों के सोने-चांदी के आभूषण व लाखों की नगदी चोरी कर ली। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। एक रात में तीन मकानों में चोरी होने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। चोरी की सूचना पर पुलिस, फॉरेंसिक व एसओजी द्वितीय टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाएं। तीनों ग्रामीणों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव श्यामपुर निवासी विपिन किसान है। वह अपनी माता रणवीर कौर, पत्नी सुनीता, भाई आदेश, भाभी पुष्पा के साथ एक ही मकान में रहते हैं। सोमवार रात विपिन मकान की छत पर सो रहे थे। उनका भाई आदेश घर में पेड़ के नीचे सो रहा था। जबकि मां, पत्नी व भाभी दोनों के बच्चे खुशी, परमजीत व लवी के साथ घर के आंगन में सो रहे थे। देर रात को चोरों ने पीड़ित के मकान पर धावा बोल दिया। चोर पीड़ित घर में रखी सेफ व संदूक के ताले तोड़कर दो सोने की चेन, एक गले की कंठी, एक जोड़ी कुंडल व 56 हजार की नकदी चोरी कर ली।
इसके बाद चोरों ने पड़ोस निवासी पंकज के मकान पर धावा बोल दिया। पंकज अपनी पत्नी रीमा व बच्चे प्रीत व गुनगुन के साथ मकान के निचले हिस्से में सो रहा था। उसका छोटा भाई रिंकू अपनी पत्नी प्रियंका व बच्चों कुमकुम व मीत के साथ मकान की सबसे अपर वाली मंजिल पर सो रहा था। जबकि सबसे छोटा भाई पिंटू अपनी पत्नी स्वेता व बच्चों कनक व सिद्धि के साथ मकान के बीच वाले हिस्से में सो रहा था। चोरों ने मकान का कोना-कोना खंगाल दिया और दो सोने की चैन, दो अंगूठी व 1.50 लाख की नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर ले गए।
दोनों चोरों में वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने मोहल्ला निवासी सुरजीत के मकान को निशाना बनाया। सुरजीत पत्नी संगीता व बच्चे हिमांशू व पार्थ के साथ घर के एक हिस्से में सो रहा था। वहीं उसकी चचेरी बहन दीप्ति चचेरा भाई अंकुर अपनी पत्नी छवि व पांच दिन के पुत्र के साथ मकान के दूसरे हिस्से में सो रहे थे। चोरों ने मकान से 7 सोने की अंगूठी, दो सोने की चेन, लाखों की चंदी के आभूषण, 55 हजार की नकदी व लाइसेंसी बंदूक समेत कीमती सामान चोरी कर लिया। बंदूक को चोर गांव ददायरा के जंगल के पास एक खेत में फेंक गए।
तीनों मकानों में चोरों ने वारदात को इतने शातिराना अंदाज से अंजाम दिया कि किसी को भी भनक तक नहीं लगी। मंगलवार सुबह घर का सामान तितर-बितर देखकर पीड़ित परिवारों को घटना की जानकारी हुई। चोरी की सूचना कुछ ही देर में गांव में फैल गई। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। लोगों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आननफानन में थाना देहात प्रभारी निरीक्षक राजेश भारती पुलिस, एसओजी द्वितीय व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीमों ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की और साक्ष्य एकत्र किए। एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तीनों पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। घटना स्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।