Move to Jagran APP

Hapur Crime: गांव में नशे में धुत्त होकर ससुर के दर पर आया दामाद, दरवाजा नहीं खोला तो कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग

Hapur Crime कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर में बुधवार की रात को ताबतोड़ फायरिंग से गांव दहल गया। सूचना मिलने पर पुलिस में भी अफरा तफरी मच गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की है। जांच में गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ही दामाद पर कोई विवाद के चलते फायरिंग करने का आरोप लगाया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 11:15 AM (IST)
Hero Image
हापुड़ के गांव नानपुर में बुधवार की रात को ताबतोड़ फायरिंग से गांव दहल गया।
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। Hapur Crime: कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर में बुधवार की रात को ताबतोड़ फायरिंग से गांव दहल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की है। जांच में गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ही दामाद पर कोई विवाद के चलते फायरिंग करने का आरोप लगाया है। 

हापुड़ पुलिस (Hapur Police) ने गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के ही रहने वाले एक शख्स की पुत्री का अपने पति से पिछले दो साल से विवाद चल रहा है। विवाद के चलते ही उसकी पुत्री मायके में रह रही है। समय-समय पर पीड़िता को उसका पति जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।

बताया गया है कि बुधवार की देर रात को महिला का पति अपने कुछ साथियों के साथ कार में सवार होकर ससुर के घर आया। इस दौरान शराब के नशे में धुत्त होकर घर के बाहर खड़े होकर स्वजन के साथ गाली गलौज की।दरवाजा न खोलने पर आरोपित ने अपने साथियों के साथ कई राउंड फायरिंग की।

यह भी पढ़ें- Hapur Crime: डबल मर्डर से दहला हापुड़, बदमाशों ने धारदार हथियार से दो लोगों को उतारा मौत के घाट

इलाके में मची अफरा-तफरी

फायरिंग होने पर स्वजन सहित आसपास के मकान में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस से पहले ही आरोपित मौके से फरार हो गए थे।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है ।गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Hapur: तमंचे के बल पर नाबालिग छात्रा से होटल में सामूहिक दुष्कर्म, FIR दर्ज; CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।