दर्दनाक हादसा! डेयरी के अंदर मौजूद थे 20 दुधारू पशु, अचानक भरभरा कर गिरा लेंटर और...
हापुड़ के दस्तोई गांव में एक डेयरी का लेंटर गिरने से करीब 20 पशु मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि डेयरी मालिक जगपाल के घर में बनी डेयरी में यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति डेयरी में मौजूद नहीं था।
केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दस्तोई में शनिवार सुबह एक डेयरी का लेंटर भरभरा कर गिर गया। मलबे में करीब 20 पशु दब गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम मलबा हटाने में जुटी है। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि गांव दस्तोई में जगपाल डेयरी चलाता है।घर में उसने डेयरी बनाई हुई है। जिसमें करीब 20 दुधारू पशु पाले हुए हैं। शनिवार को अचानक डेयरी का लेंटर भरभरा कर गिर गया। लेंटर के मलबे में अंदर बंधे करीब 20 पशु दब गए।
जा सकती थीं कई जानें
गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति डेयरी में मौजूद नहीं था। अन्यथा लोगों की जान जा सकती थी।सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लेंटर का मलबा हटाकर पशुओं को बाहर निकालना शुरू कर दिया। फिलहाल रेस्क्यू कार्य जा रही है। इसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।