Move to Jagran APP

Hapur News: ठेला संचालक पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला, पीट-पीटकर किया बेहोश; सड़क किनारे छोड़कर फरार

हापुड़ में बाबूगढ़ क्षेत्र के छावनी चौराहा पर दो आरोपितों ने लाठी-डंडों व रॉड से ठेला संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने लगातार उसके सिर पर राड से वार किया। जिस कारण वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों के इकट्ठा होते देख आरोपित हत्या की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

By Kesav TyagiEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Fri, 22 Sep 2023 11:59 PM (IST)
Hero Image
ठेला संचालक पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला, पीट-पीटकर किया बेहोश
हापुड़, जागरण संवाददाता। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के छावनी चौराहा पर दो आरोपितों ने लाठी-डंडों व रॉड से ठेला संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। पीट-पीटकर आरोपितों ने उसे बेहोश कर दिया। अधमरी हालत में उसे सड़क पर पड़ा छोड़कर आरोपित फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

आरोपितों ने लगातार बरसाए रॉड

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बाबूगढ़ छावनी के कपिल कुमार ने बताया कि वह छावनी चौराहा पर चाऊमीन का ठेला लगाता है। 20 सितंबर को वह ठेला लेकर छावनी चौराहा पर पहुंचा। इस दौरान कस्बा छावनी का सुमित व अमित वहां आ गए। दोनों ने गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर दी।

ये भी पढ़ें- चालक की लापरवाही से मौत की नींद सो गईं चार जिंदगियां, नशे में कैंटर चला रहा ड्राइवर गिरफ्तार

विरोध पर आरोपितों ने लाठी-डंडें और रॉड और पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने लगातार उसके सिर पर रॉड से वार किया। जिस कारण वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया। विवाद होता देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। भीड़ एकत्र होता देखकर आरोपित हत्या की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

अस्पताल में पीड़ित का इलाज जारी

लोगों ने इसकी सूचना पीड़ित के स्वजन को दी। जिसके बाद स्वजन मौके पर पहुचे और घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंHapur Murder Case: जर, जोरू या जमीन के लिए तो नहीं की गई टेंट व्यापारी की हत्या, शव के पास पड़े थे दो गद्दे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।