Move to Jagran APP

Hapur News: ओवरलोड डम्पर ने टेम्पो को मारी जोरदार टक्कर, चालक और सवारी की मौके पर मौत

गणतंत्र दिवस की सुबह धौलाना गुलावठी मार्ग पर निर्माणधीन फैक्ट्री के सामने मिट्टी के खनन में संलिप्त एक ओवरलोड डम्पर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवार एक व्यापारी और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर काल बनकर दौड़ रहे डम्परों के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा है। विभाग के अनुसार मिट्टी खनन की अनुमति उत्तर रेलवे के कार्य के लिए दी गई थी।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Fri, 26 Jan 2024 12:54 PM (IST)
Hero Image
तस्वीर में डम्पर, ऑटोरिक्शा और मृतक पवन गुप्ता(इनसेट में)। जागरण
संवाद सहयोगी, धौलाना। गणतंत्र दिवस की सुबह धौलाना गुलावठी मार्ग पर निर्माणधीन फैक्ट्री के सामने मिट्टी के खनन में संलिप्त एक ओवरलोड डम्पर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवार एक व्यापारी और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क पर काल बनकर दौड़ रहे डम्परों के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा है। खनन विभाग के अनुसार मिट्टी के खनन की अनुमति उत्तर रेलवे के कार्य के लिए दी गई थी। बावजूद इसके मिट्टी का अवैध खनन करते हुए उसे प्रीत कंपनी में डाला जा रहा था।

आज सुबह पिलखुवा से ला रहे थे सामान

ग्राम सपनावत के पवन उर्फ पिंटू शादी व अन्य समारोहों में मावा आदि सामानों की आपूर्ति का कार्य करते हैं। शुक्रवार की सुबह वह गांव के ही जितेंद्र उर्फ जीतू के ऑटो में सवार होकर पिलखुवा से सामान ला रहे थे।

जैसे ही उनका ऑटो धौलाना गुलावठी मार्ग पर प्रीत फैक्ट्री के सामने पहुंचा तो दूसरी दिशा से आ रहे मिट्टी से लदे डम्पर ने उनके ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

डम्पर छोड़ चालक हुआ फरार

इस दौरान डम्पर चालक मौके से डम्पर छोड़ कर फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते ही पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए डम्पर को अपने कब्जे में ले लिया।

घटना के बाद से स्वजन ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत से ओवरलोड डम्पर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।