Hapur News: महिला सिपाही ने दी धमकी...भाई का प्रेम प्रस्ताव स्वीकर नहीं किया तो करा दूंगी हत्या
अगर मेरे भाई का प्रेम प्रस्ताव तुम्हारी पुत्री ने स्वीकार नहीं किया तो पूरे परिवार की हत्या करा दूंगी...यह धमकी महिला सिपाही ने किशोरी के पिता को दी है। इतना ही नहीं आरोपित युवक ने भी घर में घुसकर नाबालिग को प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए मजबूर किया।
By Kesav TyagiEdited By: Prateek KumarUpdated: Sun, 23 Oct 2022 07:10 PM (IST)
हापुड़, जागरण संवाददाता। अगर मेरे भाई का प्रेम प्रस्ताव तुम्हारी पुत्री ने स्वीकार नहीं किया तो पूरे परिवार की हत्या करा दूंगी...यह धमकी महिला सिपाही ने कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले किशोरी के पिता को दी है। इतना ही नहीं आरोपित युवक ने भी घर में घुसकर नाबालिग को प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए मजबूर किया। ऐसा न करने पर हत्या की धमकी दी। ऐसे में पीड़ित परिवार भय के माहौल में जीने को मजबूर है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित भाई-बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आते- जाते वक्त लड़की का करता था पीछा
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि मोहल्ला का ही रहने वाला एक युवक काफी समय से उसकी नाबालिग पुत्री को परेशान करता आ रहा है। आए दिन आते-जाते वक्त वह पुत्री का पीछा भी करता है। 21 अक्टूबर को पुत्री घर पर अकेली थी। इसके दौरान आरोपित जबरन घर में घुस आया। आरोपित ने पुत्री से अपने प्यार का इजहार किया। उसका प्रस्ताव ठुकराने पर पुत्री को हत्या की धमकी दी। रात के करीब नौ बजे पीड़ित ड्यूटी से घर पहुंचा।
परिवार की हत्या की दी धमकी
डरी-सहमी पुत्री ने पीड़ित को आपबीती सुनाई। इसके बाद आरोपित युवक की बहन ने पीड़ित को फोन काल की। उसने पीड़ित को बताया कि वह पुलिस विभाग में सिपाही है। अगर पीड़ित की पुत्री ने उसके भाई का प्रेम प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो वह पूरे परिवार की हत्या करा देगी। इसके बाद महिला ने फोन काल काट दी। इससे भयभीत होकर पीड़ित कोतवाली पहुंचा और तहरीर देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में मोहल्ला गांधी विहार के रहने वाले आरोपित भाई-बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।