Hapur News: बिजली के तारों में लगी भयंकर आग, मची अफरा-तफरी; दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू
हापुड़ के मोहल्ला छिपीवाड़े में मंगलवार को बिजली के तारों में आग लगने के कारण दहशत का माहौल बन गया। बाजार में खंभे के तारों में आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया।
By Edited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 22 Aug 2023 10:19 PM (IST)
पिलखुवा संवाद सहयोगी। मोहल्ला छिपीवाड़े में मंगलवार को बिजली के तारों में आग लगने के कारण दहशत का माहौल बन गया। पहले आसपास के दुकानदारों व राहगीरों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह काबू नहीं पा सके। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
पहले भी बाजार में लगी आग
इससे पहले भी इसी बाजार में रात के समय विद्युत लाइन में आग लगने की घटना घट चुकी है। जिसके बाद से ही दुकानदार बिजली के तारों को व्यवस्थित करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन ऊर्जा निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छिपीवाड़े में एक खंभे पर तारों में अचानक आग लग गई। बाजार में खंभे के तारों में आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। किसी दुकानदार ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया।
अफरा-तफरी का रहा माहौल
जब तक आग पर काबू नहीं पाया गया, तब तक बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। लगभग एक माह पहले बाजार में एक विद्युत खंबे में आग लग गई थी। रात के समय हुई उस घटना में मौके पर निगम का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा था। उस आग को भी दमकल की दो गाड़ियों ने मुश्किल से बुझा पाई थीं।
नगर में पहले बेतरतीब तारों को व्यवस्थित कराने के लिए लोग लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं। ऊर्जा निगम की अनदेखी के कारण बाजार में विद्युत तारों में आग लगने की घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं। ऐसा लगता है निगम किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहा है। इसी के बाद ही कार्रवाई करेगा।
विद्युत लाइनों को व्यवस्थित करने का कार्य जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पावर सप्लाई सुरक्षित हो सकेगी।लोगों को इस तरह की घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।- मनीष कुमार यादव, अधिशासी अभियंता, पावर कारपोरेशन।