चालक की लापरवाही से मौत की नींद सो गईं चार जिंदगियां, नशे में कैंटर चला रहा ड्राइवर गिरफ्तार
हापुड़ के धौलाना-मसूरी मार्ग पर जुबेदा फार्म हाउस के पास मंगलवार की देर रात नशे की हालत में चालक ने कैंटर को ढाबे में घुसा दिया। चालक की लापरवाही से चार जिंदगी मौत की नींद सो गईं जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
By Kesav TyagiEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 21 Sep 2023 09:34 PM (IST)
धौलाना, जागऱण संवाददाता। धौलाना-मसूरी मार्ग पर जुबेदा फार्म हाउस के पास मंगलवार की देर रात नशे की हालत में चालक ने कैंटर को ढाबे में घुसा दिया। इस कारण चार जिंदगी मौत की नींद सो गईं, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ट्रक चालक गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कासगंज के मानवेंद्र सिंह जुबेदा फार्म हाउस के निकट ढाबा चलाते थे। उनके ढाबे पर आसपास के औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर खाना खाने आते थे। अरुण चौहान ढाबे में उनका हाथ बंटाता था।
बुधवार की देर रात लगभग दस बजे के करीब मानवेंद्र सिंह का भतीजा जितेंद्र उर्फ जीतू और अरुण चौहान पांच लोगों को बैठकर खाना खिला रहे थे। तभी मसूरी की तरफ से आ रहा कैंटर अनियंत्रित होकर ढाबे में घुस गया । जिसमें अरुण चौहान, जितेंद्र उर्फ जीतू, शमशेर अली और वसीम उर्फ लंबू की मौके पर ही मौत हो गई।
कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सचिन, शिवकुमार और सुधीर को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना के बाद देहरा के मोहल्ला भद्रान के रहने वाले राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही ड्राइवर के नशे में होने की पुष्टि होगी।
एक साल का था, तब मां चल बसी
मानवेंद्र ने बताया कि उनका भतीजा जीतू उनके साथ दौलतपुर ढीकरी में किराए के मकान में रहकर 11 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। जीतू शाम के समय ढाबे पर आकर उनकी सहायता कर देता था। जब जीतू एक साल का था तभी उसकी मां की मौत हो गई थी। इसके बाद से उसके पिता कृष्ण देव सिंह ही उसका लालन-पालन करते थे। कृष्ण देव ने की एक ही औलाद थी। जीतू की मौत के बाद पिता की दुनिया ही उजड़ गई।ये भी पढ़ें- हापुड़ में टेंट व्यापारी की निर्मम हत्या: आरोपियों ने मुंह में ठूंसा कपड़ा...बांधे हाथ-पैर, तवा से कुचला सिर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।