साहब! गंगा मेले में ये कैसी सुरक्षा, रिश्तेदारी तो कहीं दोस्ती और कहीं दुकान पर ड्यूटी
हापुड़ के खादर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा मेले में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी तीन जोन की पुलिस पर है। लगभग तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें से कुछ स्वेच्छा से आए हैं, तो कुछ ने बहाने बनाकर ड्यूटी लगवाई है। मंडल स्तर से निगरानी रखी जा रही है और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
-1762254730802.webp)
जागरण संवाददाता, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में खादर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा मेले में तीन जोन की पुलिस के ऊपर श्रद्धालुओं की जिम्मेदारी रहती हैं, जबकि अब तक तीन हजार के करीब पुलिसकर्मी की आमद हो चुकी हैं।
कार्तिक पूर्णिमा मेले स्थल पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। अब तक तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी यहां पहुंच चुके हैं। सूत्रों की मानें तो कार्तिक पूर्णिमा मेले में तमाम पुलिसकर्मी स्वेच्छा से ड्यूटी करने भी आते हैं, वहीं तमाम बहाने बनाकर अपनी ड्यूटी लगाने का जुगाड़ लगाते रहते हैं। मंडल स्तर से भी लगातार मॉनीटरिंग करके तमाम दिक्कतों का समाधान कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पिकनिक स्पॉट से कम नहीं गंगा स्नान मेला, युवा खूब कर रहे मस्ती; दिल जीत लेंगी ये तस्वीरें
मेला प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। पूर्व में भी कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।