हापुड़ लाठीचार्ज: अधिवक्ताओं पर लाठी बरसाने वाले पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, हुआ ट्रांसफर
अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने के आरोपित पुलिस निरीक्षक-उपनिरीक्षक का स्थानांतरण दूसरे जिलों में कर दिया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों पर अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने का आरोप है। अधिवक्ताओं की ओर से इनके खिलाफ पहले ही रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। अधिवक्ताओं ने आरोपित पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किए जाने की शर्त पर ही एक महीने से चली आ रही हड़ताल खत्म की थी।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 03 Oct 2023 12:53 AM (IST)
डीपी आर्य, हापुड़। अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने के आरोपित पुलिस निरीक्षक-उपनिरीक्षक का स्थानांतरण दूसरे जिलों में कर दिया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों पर अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने का आरोप है।
अधिवक्ताओं की ओर से इनके खिलाफ पहले ही रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। अधिवक्ताओं ने आरोपित पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किए जाने की शर्त पर ही एक महीने से चली आ रही हड़ताल खत्म की थी। रोडरेज का एक मामला अगस्त माह में तूल पकड़ गया था।
29 अगस्त को हुआ था लाठीचार्ज
इसको लेकर अधिवक्ताओं ने 29 अगस्त को तहसील चौपला पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान मामला तूल पकड़ गया था, जिसके चलते पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था।अधिवक्ता और पुलिसकर्मी हुआ थे घायल
इसमें दर्जनभर अधिवक्ता और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। लाठीचार्ज से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने प्रदेश में हड़ताल कर दी थी। एक महीने कामकाज ठप रहने के साथ ही 29 सितंबर को अधिवक्ताओं ने महासम्मेलन आयोजित किया था। उसके बाद शाम को पुलिस अधिकारियों और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों में समझौता होने पर हड़ताल स्थगित कर दी गई थी।
पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर की उठाई थी मांग
समझौते में अधिवक्ताओं ने मांग उठाई थी कि आरोपित पुलिस कर्मियों को दूसरे जिलों में ट्रांसफर कर दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर वह दोबारा से हड़ताल कर देंगे।किसे कहां भेजा?
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि आईजी ने इंस्पेक्टर संजय पांडे को मेरठ, इंस्पेक्टर बलराम सिंह को मेरठ और ब्रजेश कुमार को बागपत ट्रांसफर कर दिया है। इनके अलावा एसआई सतवीर सिंह का मेरठ, राकेश सिंह व शिवम चौधरी का बुलंदशहर, आरक्षी आशु नैन व सुनील कुमार को मेरठ स्थानांतरित कर दिया गया है। अभी कुछ पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण और किया जाना है।
ये भी पढ़ें- हापुड़ में हाईवे पर बदमाशों का दुस्साहस, दिनदहाड़े कार सवारों का किया पीछा; हथियार के दम पर लूटने की कोशिश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।