Move to Jagran APP

Hapur Crime: हथियारों के बल पर बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूटे 2.25 लाख रुपये; वारदात के बाद आरोपित फरार

बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 2.25 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।

By Kesav TyagiEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 12 Apr 2023 08:38 PM (IST)
Hero Image
हथियारों के बल पर बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूटे 2.25 लाख रुपये
हापुड़, जागरण संवाददाता। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भड़ंगपुर स्थित बंबा पटरी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 2.25 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।

पीड़ित से जानकारी जुटा रहा है पुलिस

सूचना के बाद मौके पर एसपी व एएसपी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस पीड़ित से जानकारी जुटाने में लगी है।

जिला मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र के चांद समद के रहने वाले विपिन कुमार ने बताया कि वह थाना सिंभावली के हरोड़ा मोड पर स्थित भारत फाइनेंस क्लोजिंग लिमिटेड फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट हैं। कंपनी समूह बनाकर महिलाओं को ऋण देने का काम करती है।

बुधवार शाम करीब चार बजे वह बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भीकनपुर, ढकौली, बरकातपुर के बाद लुखराड़ा की महिलाओं से ऋण की किश्त का कलेक्शन कर बाइक से वापस लौट रहा था। गांव भड़ंगपुर स्थित बंबा पटरी के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक बदमाशों ने उस पर तमंचे तान दिए।

2.25 लाख रुपये और आईपैड लेकर फरार

इसके बाद बदमाशों ने थैले में रखे 2.25 लाख रुपये व आईपेड लूट लिया और फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने पर पीड़ित ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचे। राहगीर के मोबाइल फोन से पीड़ित ने लूट की सूचना पुलिस दी। सूचना पर एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा और थाना प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए।

छानबीन के दौरान पीड़ित का आईपेड घटना के कुछ दूर आगे पड़ा मिल गया। एसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस व एसओजी को लगाया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।