Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलेबी को लेकर हुई हत्या के मामले में बड़ा एक्शन, हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 08:02 PM (IST)

    हापुड़ के अठसैनी गांव में जलेबी के पैसे मांगने पर एक दुकानदार की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक संजय अपने भतीजे सचिन को बचाने गए थे जब उन पर हमला हुआ। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजवीर और प्रिंस के रूप में हुई है।

    Hero Image
    संजय की हत्या के दो आरोपित पुलिस ने दबोचे

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ जनपद के अठसैनी गांव में जलेबी की हत्या मामले में दुकानदार की हत्या करने के आरोपित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़मुक्तेश्वर के अठसैनी गांव में बुधवार को जलेबी के रुपये मांगने पर व्यापारी सचिन के साथ मारपीट की गई थी। बराबर में दुकान करने वाला सचिन का चाचा संजय उसको बचाने आया तो आरोपित राजवीर, सतवीर, संजीव, अमित, अजीत, अंकित तथा प्रिंस ने उसकी भी पिटाई कर दी। इस हमले में संजय उम्र 48 वर्ष की मौत हो गई थी।

    इस घटना के बाद कोहराम मच गया था। इस प्रकरण में मृतक के भाई सुंदर ने उपरोक्त सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि दो आरोपित राजवीर एवं प्रिंस को दौताई नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है।