विशाखापट्टनम से बागपत ले जाया जा रहा 30 लाख का गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कपूरपुर थाना पुलिस ने मेरठ-बुलंदशहर हाईवे स्थित गांव सिरोधन के पास से रविवार तड़के 30 लाख रुपये की कीमत के 60 किलोग्राम गांजा पाउडर सहित अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से तीन मोबाइल दो आधार कार्ड एक आयुष्मान कार्ड और 3180 रुपये भी बरामद हुए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 08 Oct 2023 03:19 PM (IST)
केशव त्यागी, हापुड़। मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कपूरपुर थाना पुलिस ने मेरठ-बुलंदशहर हाईवे स्थित गांव सिरोधन के पास से रविवार तड़के 30 लाख रुपये की कीमत के 60 किलोग्राम गांजा पाउडर सहित अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
ये तस्कर विशाखापट्टनम से कार में छिपाकर गांजे की खेप बागपत ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपितों से तीन मोबाइल, दो आधार कार्ड, एक आयुष्मान कार्ड और 3180 रुपये भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपित हरियाणा के जिला पानीपत के थाना बापोली के शहर मालपुर, थाना समालखा के गांव जौरासी सर्फ खास का अशोक व गांव पावटी का संजू है। गिरोह से जुड़े जिला बागपत के थाना छपरौली क्षेत्र के गांव टांडा का सतवीर और विशाखापट्टनम का अज्ञात व्यक्ति अभी फरार हैं। पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश में जुटी है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी सीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली थी कि विशाखापट्टनम से कार में गांजे की खेप लेकर कुछ तस्कर हापुड़-बुलंदशहर हाईवे के रास्ते बागपत जाने वाले हैं। बागपत में किसी को गांजे की खेप सप्लाई होनी है।
सूचना पर उन्होंने टीम को आरोपितों की गिरफ्तार के लिए लगाया। टीम ने थाना कपूरपुर पुलिस से इस संबंध में बातचीत की। जिसके बाद दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से रविवार तड़के बुलंदशहर-हापुड़ हाईवे पर गांव सिरोधन के निकट चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को संदिग्ध कार आती दिखाई दी। रोकने का इशारा करने पर आरोपितों ने फरार होने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार को रोककर तीनों तस्करों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: दिल्ली के अभिषेक ने तय किया तीरंदाज से सहायक आयुक्त तक का सफर, साल 2013 में मिली थी नौकरी
कार की सीट के नीचे से बरामद हुआ गांजा
तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट ने नीचे छिपाकर लाया गया करीब 60 किलोग्राम गांजा पाउडर बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह बागपत के सतवीर टांडा से उनकी काफी अच्छी-जान पहचान है। सतवीर ने तीनों से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गांजा लाने के लिए कहा था। इसके लिए उसने तीनों को 15-15 हजार रुपये देने तय किए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।