Hapur News : चोरी की वारदात का पर्दाफाश, दो शातिर चोर गिरफ्तार
Hapur News मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची हापुड़ पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपितों ने मौके से फरार होने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपितों को दबोच लिया।
By Kesav TyagiEdited By: JP YadavUpdated: Sun, 23 Oct 2022 07:14 PM (IST)
हापुड़, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में थाना सिंभावली पुलिस ने शनिवार रात गांव हिम्मतपुर रेलवे फाटक के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने सिंभावली थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों से साढ़े चार लाख रुपये की कीमत के आभूषण, 1.40 लाख रुपये की नगदी, दो तमंचे, दो कारतूस और चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद हुए हैं ।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि 28 अगस्त की रात थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव डहाना में दीपक चौधरी के घर से चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात का पर्दाफाश करने के लिए थाना पुलिस और एसओजी को लगाया गया था। शनिवार रात थाना सिंभावली प्रभारी योगेंद्र सिंह पुलिस टीम साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि शातिर चोर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में गांव हिम्मतपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मे गांव हिम्मतपुर रेलवे फाटक के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए।
आरोपित थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा का रहने वाला मोहम्मद बिलाल और थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौताई के रहने वाला आमिर है। तलाशी के दौरान आरोपितों से चोरी की गई सोने की पांच अंगूठी, दो कंठी, आठ कंगन, 12 जोड़ी चांदी की पाजेब, 1.40 लाख रुपये की नगदी, दो तमंचे, दो कारतूस और चोरी की वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
पूछताछ में आरोपितों ने दीपक चौधरी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। दिन में रेकी रात को देते थे चोरी को अंजाम गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि दिन के वक्त वह चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए ग्रामीण और शहरी इलाकों में रेकी करते थे। ऐसे घर को चिह्नित करते थे। जिसमें आसानी से चोरी की जा सके।
मौका मिलते ही रात के वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे। गिरोह से कुछ अन्य सदस्य भी जुड़े हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।