Move to Jagran APP

Hapur News: संदिग्ध परिस्थितियों में गरीब रथ ट्रेन में युवक की मौत, मदद के बजाय वीडियो बनाते रहे यात्री

अमृतसर से सहरसा वाया हापुड़ के रास्ते चलने वाली गरीब रथ ट्रेन में संदिग्ध परिस्थियों में एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर हापुड़ जंक्शन पर अधिकारियों ने तलाशी ली। युवक के पास से जनरल का टिकट मिला।

By Gaurav SharmaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Sat, 14 Jan 2023 06:18 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ के रास्ते चलने वाली अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में एक युवक का शव मिला है।
हापुड़, जागरण संवाददाता। अमृतसर से सहरसा वाया हापुड़ के रास्ते चलने वाली गरीब रथ के जी-2 कोच में शनिवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ट्रेन में चल रहे अन्य यात्रियों ने इस बात की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी।

हापुड़ जंक्शन पर जब ट्रेन पहुंची तो आरपीएफ और स्टेशन के अधिकारियों ने युवक की तलाशी ली। युवक की जेब से कुछ रुपये, पंचकूला हार्ट सेंटर का पर्चा, आधार कार्ड बरामद हुआ है। मृतक युवक के पास वापसी का कोई टिकट मौजूद नहीं था।

बिहार से अंबाला तक का मिला टिकट

जबकि उसकी जेब से 11 दिसंबर का मधेपुरा बिहार से अंबाला तक का टिकट बरामद हुआ है। शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके चलते 42 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। उधर, यात्री पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाते रहे।

शनिवार दोपहर करीब 12:35 अमृतसर-सहरसा के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस हापुड़ जंक्शन पर आकर रुकी थी। इससे पूर्व कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि इस एक्सप्रेस के जी-2 कोच में एक युवक का फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ा है। इस सूचना पर स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव भारी पुलिस बल के साथ प्लेटफार्म नंबर-दो पर पहुंच गए।

युवक की जेब से मिला आधार कार्ड 

ट्रेन में ही युवक की तलाशी ली गई। जेब में मिले आधार कार्ड पर पता बिहार के सहरसा जिले के किशनपुर पहाड़पुर के रहने वाला अनंत कुमार के रूप में हुई है। आधार कार्ड से युवक की उम्र करीब 28 वर्ष पता चली है।

स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि जिस वक्त सूचना मिली थी कि युवक अचेत अवस्था में पड़ा है। तत्काल एंबुलेंस को सूचना दे दी गई थी।

एंबुलेंस में शव को अस्पताल भिजवाया गया। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि मृतक युवक के पास 11 दिसंबर 2022 को मधेपुरा बिहार से अंबाला जाने तक का जरनल टिकट मिला है। गरीब रथ का उसके पास कोई टिकट नहीं मिल पाया है। फिलहाल मृतक के स्वजन से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक युवक की मौत संभवत: हार्ट अटैक होने से हुई है।

यह भी पढ़ें- Hapur: घर में दो घंटे बंधक बनाकर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, दिल्ली ले जाकर भी दिया वारदात को अंजाम

बता दें कि जिस वक्त जी-2 कोच में युवक की मौत की सूचना मिली थी। उस वक्त दोपहर 12:35 बजे थे। वैसे हापुड़ जंक्शन पर इस ट्रेन के पहुंचने का समय दोपहर में 12:17 बजे का है, लेकिन, शनिवार को इस घटना के कारण यह ट्रेन 42 मिनट तक प्लेटफार्म नंबर-दो पर खड़ी रही।

एक घंटे बाद शव लेने पहुंची एंबुलेंस 

ट्रेन में शव मिलने की सूचना स्टेशन अधीक्षक की ओर से दोपहर 12:40 बजे 108 पर काल कर एंबुलेंस के लिए सूचना दी गई थी। वहां से जवाब मिला कि अभी एंबुलेंस नहीं है। आते ही मौके पर भेजी जाएगी। दोपहर डेढ़ बजे के बाद एंबुलेंस स्टेशन पर पहुंची और शव को उठाकर अस्पताल ले गई।

ट्रेन में शव मिलने की सूचना पर बोगी में सवार यात्री आरपीएफ और स्टेशन के अधिकारियों की मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे। जिसके बाद आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को वहां से खदेड़ा और उन्हें बोगी में सवार कराया।

यह भी पढ़ें- Hapur: लाखों की चोरी के मामले में तीन दिन बाद दर्ज हुई रिपोर्ट, ताला तोड़कर गायब किए सोने-चांदी के गहने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।