Hapur: पाकिस्तानी लोन एप के जरिए ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, दो लोगों से ठगे 25 लाख
पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों से संचालित फर्जी लोन एप के माध्यम से दो से अधिक लोगों से करीब 25 लाख रुपये ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर ठगों को कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की टीम ने छिजारसी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है।
By Kesav TyagiEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 17 May 2023 07:30 PM (IST)
हापुड़, जागरण संवाददाता। पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों से संचालित फर्जी लोन एप के माध्यम से दो से अधिक लोगों से करीब 25 लाख रुपये ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर ठगों को कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर छिजारसी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य फर्जी एप पर लोन के लिए आनलाइन आवेदन करने वाले लोगों की गोपनीय जानकारी चोरी कर लेते थे।
दिलचस्प बात यह है कि इन लोगों को यह जानकारी पाकिस्तान में बैठा एक व्यक्ति उपलब्ध करा रहा था। आरोपितों से दो आईफोन, पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, लग्जरी कार व 5700 रुपये बरामद हुए हैं।
यह था पूरा मामला
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि तहसील चौपला के चिराग अरोड़ा दो मार्च ने इंटरनेट के माध्यम से बैंक लोन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी की थी। इसके कुछ देर बाद पीड़ित के वॉट्सएप पर अज्ञात नंबर से काल आया था। कॉल पर बात कर रहे व्यक्ति ने बताया कि उसका 50 हजार रुपये का बैंक लोन स्वीकृत हो गया है।
इसके बाद आरोपित से उससे क्रेजी मंकी एप डाउनलोड करने के लिए कहा था। आरोपित ने उसके वाट्सएप पर एक लिंक भेजा था। लिंक खोलते ही एप उसके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो गया। एप खोलने पर युवक ने उसमें अपना मोबाइल नंबर डाला। इसके बाद उसके बैंक खाते से तीन बार में 9030 रुपये डाले गए थे।
सात मार्च को काल व्यक्ति ने युवक को बताया कि उसे दिए गए लोन के 3010 रुपये पर 5000 हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद युवक ने 9030 रुपये व्यक्ति के बैंक खाते में वापस ट्रांसफर कर दिए थे। इसपर आरोपित ने उससे अतिरिक्त 20000 रुपयों की मांग शुरू कर दी। रुपये न देने पर युवक की अश्लील फोटो बनाकर उसे भेज दी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।