Move to Jagran APP

Hapur News: क्यों की थी दिल्ली के जयभगवान की हत्या? हापुड़ पुलिस की पूछताछ रिया-तरुण ने बताई वजह

Delhi Jai Bhagwan Murder Disclose दिल्ली के रहने वाले जयभगवान की पत्नी अनीता के मुताबिक वह टैक्सी/कार चलाते थे। वह 3 अक्टूबर से ही लापता था। इसके बाद 5 अक्टूबर को उनका शव मिलने की जानकारी मिली।

By Kesav TyagiEdited By: JP YadavUpdated: Sat, 29 Oct 2022 07:13 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपित रिया और तरुण।
हापुड़, जागरण संवाददाता। दिल्ली के सेक्टर-16 रोहिणी के रहने वाले कार चालक जयभगवान की हत्या का पर्दाफाश कर हापुड़ पुलिस ने युवती समेत दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। कार लूट के बाद चालक की हत्या कर शव थाना पिलखुवा के गांव हिंडालपुर के जंगल स्थित खेत में फेंक दिया था। हत्यारोपितों से लूटी गई कार और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिरफ्तार राजबाला उर्फ रिया और तरुण ने बताया कि उन्होंने लूटपाट के जयभगवान को मार डाला, जिससे वे पकड़े नहीं जाएं।

किराये पर कार चलाते थे जय भगवान

एएसपी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पांच अक्टूबर की सुबह गांव हिंडालपुर के जंगल स्थित एक धान के खेत में एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की जेब से बरामद ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान जयभगवान के रूप में हुई थी।

जयभगवान की पत्नी अनीता की तरफ से हत्या और कार लूट के मामले में थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पत्नी ने बताया था कि जयभगवान किराए पर कार चलाते थे। तीन अक्टूबर को बुकिंग मिलने की बात कहकर पति घर से गए थे। पांच अक्टूबर को पति का शव मिलने की जानकारी मिली थी।

भागने की कोशिश में पकड़े गए शातिर

वारदात का पर्दाफाश करने के लिए थाना पुलिस के साथ एसओजी को लगाया गया था। शनिवार को थाना पिलखुवा प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह को सूचना मिली की हत्याकांड में शामिल युवती समेत दो आरोपित कार को बेचने के इरादे से गांव कांवी की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने गांव कांवी के पास बैरीकेडिंग कर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को कार सवार लोग आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर उन्होंने फरार होने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

लूटने के बाद कर दी हत्या

आरोपित पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव कांवी का रहने वाला तरुण शर्मा और जिला मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव गूंगा नंगला की रहने वाली राजबाला उर्फ रिया है। पूछताछ में दोनों ने कार लूट के चलते हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपितों से हत्या में प्रयुक्त कड़ा, दो मोबाइल फोन लूटी गई कार और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।