Hapur News: पुलिस ने पहले युवक को मृत बताया बाद में मिला जिंदा, अस्पताल में कराया भर्ती
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात लखपत की मड़ैया की सड़क पर एक 24 वर्षीय युवक पड़ा हुआ था। लोगों ने युवक को मृत समझकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी युवक को मृत समझकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज रही थी लेकिन इतने में पता चला की युवक जिंदा है। फिलहाल उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संवाद सहयोगी, पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखपत की मड़ैया मैं सड़क पर एक युवक पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के जिंदा होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
शनिवार की देर रात लखपत की मड़ैया की सड़क पर एक 24 वर्षीय युवक पड़ा हुआ था। उसके पास में उसकी बाइक व मोबाइल भी सड़क पर पड़ी थी। लोगों ने युवक को मृत समझकर सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी।
इसी दौरान एक चिकित्सक ने युवक को जिंदा बताया। इसके बाद पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी प्रभाकर का कहना है युवक मोहल्ला सादिक पूरा का आबिद है, फिलहाल उसे पबला रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।