प्रेम कहानी का अंत: प्रेमी की मौत को सह न सकी सोनिया, खुद को प्यार पर किया कुर्बान; कॉल डिटेल से खुला राज
Hapur Suicide Case हापुड़ में युवती की मौत का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवती की पानी में डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने युवती की कॉल डिटेल खंगाली तो मौत का कारण भी सामने आ गया। दरअसल 24 जुलाई को युवती के प्रेमी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। जिसके बाद युवती ने भी मौत को चुन लिया।
केशव त्यागी, हापुड़। Girl Suicide Case चार दिन पहले थाना सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सैना मुरादपुर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई सोनिया का शव मिलने की घटना में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पिछले दो वर्षों से सोनिया का रिश्तेदारी के एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्यार पर स्वजन का पहरा लगा था।
वहीं, 24 जुलाई को प्रेमी की दिल का दौरान पड़ने से मौत हो गई थी। प्रेमी की मौत से आहत होकर सोनिया ने खुद मौत का रास्ता चुना था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पानी में डूबने से उसकी मौत होने की पुष्टि हुई है।
कॉल डिटेल से प्रेमी के सच तक पहुंची पुलिस
थाना सिंभावली के गांव सैना मुरादपुर के मोहर सिंह की 21 वर्षीय पुत्री सोनिया 25 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे घर से आईटीआई संस्थान जाने की बात कहकर गई थी। जिसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी।पुलिस ने खंगाली सोनिया की कॉल डिटेल
इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर Hapur Police ने सोनिया की कॉल डिटेल खंगाली। जिसके बाद पुलिस को एक ऐसा नंबर मिला। जिस नंबर पर कॉल कर सोनिया ने दो से तीन घंटों तक बातचीत की थी। नंबर गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के गांव नाहल के यंकिल सागर का था। जांच में पता चला कि यंकिल कोई और नहीं बल्कि सोनिया की चचेरी बहन की जेठानी का बेटा है।
यह भी पढ़ें- 'मनचाही लड़की से निकाह को तैयार नहीं हुए घरवाले', डायरी में प्यार की दास्तां लिख युवक ने नहर में लगाई छलांग
चोरी-छिपे मिलता था प्रेमी-युगल
पुलिस की जांच में पता चला कि पिछले दो सालों से सोनिया व यंकिल का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मामले की जानकारी स्वजन को हुई तो उन्होंने प्रेमी-युगल के प्यार पर पहरा लगा दिया। इसके बाद भी दोनों अक्सर कॉल पर बातें करते थे। यह भी संभव है कि चोरी-छिपे दोनों मिलते थे। साथ जीने-मरने की कसम भी खाते थे। मगर, होनी को कुछ और ही मंजूर था। 24 जुलाई को अचानक यंकिल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Pune News: 16 साल के किशोर ने नोटबुक पर लिखा 'लॉग आउट', फिर 14वीं मंजिल से लगा दी छलांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।प्रेमी की मौत को सह न सकी सोनिया
सोनिया को जब यह पता चला कि यंकिल की मौत हो चुकी है तो वह टूट गई। इसके बाद उसने मौत का रास्ता चुना लिया। पुलिस जांच में पता चला कि जिस आईटीआई संस्थान में सिलाई सीखने जाती थी उसकी 25 जुलाई से छुट्टियां शुरू हो गईं। छुट्टी होने के बावजूद वह घर से आईटीआई जाने की बात कहकर निकली थी। घर से जाने के बाद हरोड़ा पुल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी कैद हो गई थी।बोले जिम्मेदार...
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने के कारण युवती की मौत होना स्पष्ट हुआ है। उसके प्रेम-प्रसंग के बारे में भी जानकारी मिली है। फिलहाल मामले में किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है। - विनीत भटनागर, एएसपी