वर्दी का रौब: चेकिंग नहीं जेब भरने में मस्त हैं पुलिसवाले, हापुड़ में उगाही करते कैमरे में हुए कैद
Kanwar Yatra 2024 उत्तर प्रदेश में भले ही अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था ठीक रखने के आदेश दिए गए हो लेकिन पुलिसकर्मी व अधिकारी अपनी जेब भरने में मस्त है। इसके कई ताजा उदाहरण हापुड़ जिले में देखने को मिले हैं। यहां पुलिस कर्मी वर्दी की रौब में उगाही करने में लगे हुए हैं। जानिए आखिर पुलिस वाले कैसे जिले में ताबड़तोड़ उगाही कर रहे हैं।
जागरण टीम, हापुड़। कांवड़ यात्रा को लेकर शासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के आदेश जारी किए हुए हैं। दिन-रात चेकिंग व गश्त करने के लिए कहा गया है।
वहीं, जिले में पुलिस पर चेकिंग नहीं बल्कि अवैध उगाही में मस्त हैं। हाईवे से लेकर पुलिस पिकेट पर संदिग्धों की चेकिंग नहीं बल्कि खुलेआम उगाही की जा रही है। सोमवार देर रात हाईवे समेत विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं को परखा।
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra: चाय 10 व ब्रेड पकोड़ा 20 रुपये, प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए खाद्य पदार्थाें के रेट किए तय
इस दौरान कहीं पुलिसकर्मी अवैध उगाही में मस्त दिखे। कहीं, डायल-112 पर तैनात जवान एसपी में आराम फरमाते व मोबाइल में व्यस्त दिखे। कहीं चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति दिखी। पेश है रिपोर्ट...
यहां 100 रुपये में बिक जाता है ईमान-
10:25 बजे गढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा के पास हाईवे-07 खड़ी थी। इस पर पुलिसकर्मी चेकिंग के लिए नहीं अवैध उगाही के लिए तैनात दिखे। इस बात से पर्दा उस वक्त उठा जब अमरोहा से ईंटों से भरी टैक्ट्रर-ट्रॉली का चालक पीआरवी के पास पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने रौबदार इशारे में उसे रुकने का इशारा किया। इसी बीच ट्रॉली से उतारकर दो व्यक्ति पुलिसकर्मी के पास पहुंच गया। सौ रुपये का नोट पुलिसकर्मी के हाथ में थमाया। जिसके बाद वह वहां से रवाना हो गया।यह भी पढ़ें- Agra News: हिमाचल पुलिस कैदी को देती है VIP ट्रीटमेंट! हाथों में हथकड़ी पकड़े ताजमहल दिखाने पहुंचे पुलिसकर्मी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।