Move to Jagran APP

Hapur Railways: यात्रा करने के लिए डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचे लोग

थर्मल जांच के बाद ही स्टेशन में हुआ प्रवेश और निकास। निर्धारित सभी ट्रेनों का स्टेशन पर हुआ आवागमन। स्टेशन पर पहुंचे से लेकर ट्रेन में बैठने तक कराया शारीरिक दूरी का पालन।

By Nitin AroraEdited By: Updated: Wed, 03 Jun 2020 04:31 PM (IST)
Hero Image
Hapur Railways: यात्रा करने के लिए डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचे लोग
हापुड़, जागरण संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर करीब 76 दिनों बाद सोमवार देर रात 10.30 बजे के बाद सोमवार सुबह को पहली ट्रेन करीब 5.02 बजे फिर से यात्रीगण कृपया ध्यान दें का उद्घोष सुनाई दिया। कोरोना काल में मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर निर्धारित की गईं पांचों ट्रेन आकर रुकीं। ट्रेनों के रुकने पर शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए भी घोषणा कराई गई। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और आरोग्य सेतु एप की चैकिंग कर प्लेटफार्म पर भेजा गया।

22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगने के बाद से ट्रेनों के पहिए थमे हुए थे। हालांकि लॉकडाउन के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन और मालगाड़ियों का संचालन जारी रहा था। अब फिर से शुरू की गई ट्रेनों में पांच अप-डाउन ट्रेनों का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया गया है। जिसके बाद सूने पड़े स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन एक बार फिर से जारी हो गया है।

रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को पांच ट्रेनों का स्टॉपेज रहा। पहली ट्रेन 5.02 बजे लखनऊ मेल स्टेशन पर आकर रुकी। इसके बाद सुबह करीब 7.05 बजे सत्यग्रह एक्सप्रेस, शाम को 6.47 बजे सत्यग्रह डाउन, 10.35 बजे शहीद एक्सप्रेस और देर रात 11.22 बजे लखनऊ मेल अप ट्रेन स्टेशन पर आकर रुकीं।

ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों को स्टेशन के बाहर ही शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए गोले के अंदर खड़ा कराया गया। इसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। एक-एक कर यात्रियों को कोच में चढ़ाया गया।

वहीं ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही सैनिटाइज कराया गया। इसके बाद उनकी भी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। सभी का डाटा तैयार कर चिकित्सा विभाग को सौंपा जाएगा। ट्रेन में यात्रा कर रहे सभी यात्री मास्क में ही नजर आए।

10 चढ़े और 56 उतरे यात्री

सुबह करीब 5.02 बजे आई लखनऊ मेल में रेलवे स्टेशन से तीन यात्री चढ़े और 21 यात्री ट्रेन से उतरे। वहीं सुबह 7.05 बजे आई सत्यग्रह एक्सप्रेस में सात यात्री चढ़े और 35 यात्री स्टेशन पर उतरे। करीब डेढ़ माह के अंतराल के बाद स्टेशन पर पूछताछ केंद्र खोला गया। स्टेशन पर चहल पहल नजर आई।

क्या कहते हैं यात्री -

21 मार्च को दिल्ली से घर लौटा था। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लग गया था। लगा था कि 23 मार्च को दिल्ली फिर से काम पर लौट जाऊंगा लेकिन, सब लॉकडाउन घोषित हो गया। लेकिन ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया है। - राम किशन, यात्री, असौड़ा

हैदराबाद में नौकरी करता हूं। सात मार्च को घर गया था। लॉकडाउन के बाद घर पर ही रह गया था। ट्रेन चलने के बाद काफी राहत मिली है। बीबीनगर से हापुड़ आया हूं। सत्यग्रह एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचकर ट्रेन से ही हैदराबाद जाऊंगा। यह एक सपना सा लग रहा है। - विजय कुमार, यात्री, हैदराबाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।