Move to Jagran APP

Hapur News: जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी ने भतीजे को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

हापुड़ के श्यामपुर जट्ट गांव में सोमवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी बंदूक से सगे भतीजे पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली पुत्र को नहीं लगी। किसी तरह वहां से भागकर पुत्र पीड़ित के पास पहुंचा और उसे घटना के बारे में बताया। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

By Kesav TyagiEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 04 Dec 2023 04:56 PM (IST)
Hero Image
जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी ने भतीजे को गोली
जागरण संवाददाता, बाबूगढ़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट में सोमवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी बंदूक से सगे भतीजे पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी और उसकी जान बच गई। पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

काफी समय से दोनों के बीच था विवाद

पुलिस में दी तहरीर में शिवराज ने बताया कि उसका छोटा भाई रिटायर्ड फौजी है। काफी समय से दोनों के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है। इसको लेकर छोटा भाई व उसके स्वजन पीड़ित के परिवार से रंजिश मानते आ रहे हैं। सोमवार सुबह उसका पुत्र शिव सिरोही खेत पर जा रहा था।

रास्ते में छोटे भाई ने उसे रोक लिया और गाली गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद छोटे भाई ने पीड़ित के पुत्र पर लाइसेंसी बंदूक तान दी और गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली पुत्र को नहीं लगी। अन्यथा उसकी जान जा सकती थी।

भागकर पीड़ित ने बचाई जान

किसी तरह वहां से भागकर पुत्र पीड़ित के पास पहुंचा और उसे घटना के बारे में बताया। इसके बाद पीड़ित स्वजन व पुत्र के साथ थाने पहुंचा और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। मामले की सत्यता के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।