Move to Jagran APP

Hapur Road Accident: बहन की शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत

Hapur Road Accident बहन की शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक को कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित साइलो के निकट अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 03 Feb 2023 11:05 AM (IST)
Hero Image
बाइक सवार युवक को कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित साइलो के निकट अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी।

हापुड़, जागरण संवाददाता। बहन की शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक को कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित साइलो के निकट अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। मौके पर जमा हुए राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के स्वजन ने कोतवाली में तहरीर दी है।

अनियंत्रित वाहन के चालक ने बाइक में टक्कर मार

पुलिस में दी तहरीर में मोहल्ला राजीव विहार के रहने वाले मदन मस्ताना ने बताया कि उनकी छोटी पुत्री योगेश्वरी उर्फ छोटी की शादी 26 फरवरी को होनी है। बृहस्पतिवार को उनका पुत्र गौरव कश्यप उर्फ गौरव मस्ताना (34 वर्षीय) बाइक पर सवार होकर बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से गया था।

देर रात वह घर वापस लौट रहा था। करीब 11 बजे जब वह मेरठ रोड स्थित साइलो के निकट पहुंचा तो सामने से आ रहे अनियंत्रित वाहन के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पुत्र सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

वाहन चालक मौके से फरार

हादसे के बाद मौका पाकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पर पीड़ित और उसके स्वजन अस्पताल पहुंचे। जहां स्वजन पुत्र के शव से लिपटकर विलाप करने लगे।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें