Hapur News: कमरे में आग लगने से जिंदा जलीं दो बच्चियां, घर के अंदर चीखती रहीं मासूम; पर बचाने नहीं पहुंचा कोई
हापुड़ में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिहूनी में कामगार के घर में बने एक कमरे में अज्ञात कारण से आग लग गई। जिसमें सो रही दो मासूम बहनों की जलकर मौत हो गई। घटना के बाद स्वजन में कोहराम मचा। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिहूनी में मजदूर के घर में बने एक कमरे में अज्ञात कारण से आग लग गई। जिसमें सो रही दो मासूम बहनों की जलकर मौत हो गई। स्वजनों में कोहराम मचा। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।
गांव बिहूनी निवासी परवीन ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब 06 बजे वह अपनी पत्नी के साथ घर की बाहर की तरफ पशुओं के लिए चारा काट रहे थे। चारे की मशीन चलने के कारण जल रहीं दो जिंदगियों की आवाज नहीं आई। थोड़ी देर बाद जब घर में बने एक कमरे में से धुआं निकला दिखाई दिया, जिसको देख दंपती के होश उड़ गए।
मृतक बच्चियां (फाइल फोटो)
धुएं और आग से बच्चियों ने तोड़ा दम
पीड़ित ने बताया कि जब कमरे में जाकर देखा गया तो कमरे में सो रही छह वर्षीय बेटी निष्ठी और छह महीने की दीपांशी बुरी तरह झुलसी हुई थी। वहीं कमरे में भीषण आग लगी थी, जिस पर स्वजनों ने पानी का छिड़काव कर कड़ी मश्क्कत कर आग पर काबू पाया। जिसके बाद दोनों मासूम बच्चियों को बाहर निकाला तो वह आग से बुरी तरह झुलसी हुई थी, जिन्होंने धुएं और आग के कारण दम तोड़ दिया। दोनों के जले शवों को देख स्वजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।शार्ट सर्किट होने से लगी भीषण आग
जानकारी के अनुसार, जिस कमरे में बच्चे सो रहे थे, उस कमरे में लगे बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर बिस्तर, फर्नीचर, कपड़े, खाद्य सामाग्री समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त परवीन मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतका की मां मनीषा, भार्ई और बहन का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- महबूबा ने घर बुलाकर पिलाई शराब, पहले प्रेमी असलम के आने से बिगड़ी बात; ऐसा पीटा कि चली गई युवक की जान
मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी
इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरु कर दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगने के कारण मौत हुई है, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।