UP Crime: हेड कांस्टेबल को ओएलएक्स पर दिखाई स्कूटी, ठग लिए 44120 रुपये
इस बार अपराधियों ने हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात एक हेडकांस्टेबल को ही अपना निशाना बना लिया। स्कूटी देने के नाम पर उससे 44120 रुपये ठग लिए। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसे ओएलएक्स पर स्कूटी दिखाकर उससे तीन बार में 44120 रुपये फोन-पे के माध्यम से ले लिए लेकिन अभी तक स्कूटी नहीं मिल सकी है।
हापुड़, जागरण संवाददाता। ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन डालकर लोगों को ठगने का धंधा तेजी से फलफूल रहा है। इस बार अपराधियों ने हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात एक हेडकांस्टेबल को ही अपना निशाना बना लिया। स्कूटी देने के नाम पर उससे 44120 रुपये ठग लिए। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है।
हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसे ओएलएक्स पर स्कूटी दिखाकर उससे तीन बार में 44120 रुपये फोन-पे के माध्यम से ले लिए, लेकिन अभी तक स्कूटी नहीं मिल सकी है। पीड़ित पुलिस कर्मी ने अपने साथ ठगी होने का अंदेशा व्यक्त किया है।
हेड कांस्टेबल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और प्रयास है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।