Hapur News: हापुड़ में हिंदू छात्रा पर मतांतरण व शादी का दवाब बनाने का आरोप
सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक हिंदू छात्रा को मुस्लिम लड़के ने जबरन शादी करने कि जिद की। वहिं उसको मतांतरण करने के लिए भी दवाब बनाया। उस दौरान आरोपित ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की।
By Prince SharmaEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 28 Oct 2022 09:46 AM (IST)
हापुड़,गढ़मुक्तेश्वर, जागरण संवाददाता । सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक हिंदू छात्रा को मुस्लिम लड़के ने जबरन शादी करने कि जिद की। वहिं उसको मतांतरण करने के लिए भी दवाब बनाया। उस दौरान आरोपित ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित के स्वजन ने उसका विरोध किया तो आरोपित ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ छात्रा के पिता कि दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर उसके पिता और भाई को मारपीट कर घायल कर दिया।
भागते वख्त आरोपित गंभीर रूप से घायल हो गया
शोर सुनकर आए ग्रामीणों को देखकर आरोपित भागने लगे। भागने के दौरान एक आरोपित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर दशा को देखकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही घटना को लेकर हिंदू समाज के लोगो मे रोष व्याप्त है।
शादी न करने पर परिवार को जान मारने कि धमकी दी
गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री सिंभावली स्थित कोचिंग में पढ़ती है। छात्रा को पिछले कुछ दिनों से पड़ोसी गांव रतुपुरा का रहने वाला हसीन कोचिंग से घर आते-जाते रास्ते में रोकता था और हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करता था। इस दौरान आरोपित उसको जबरन शादी करने का दबाव बनाता है। जबकि शादी न करने पर पूरे परिवार को जान मारने से धमकी देता। आरोप है कि काफी दिन पहले से वह युवक छात्रा के मोबाइल पर लगातार एसएमएस ओर फोन करके परेशान कर रहा था। वह छात्रा को जबरदस्ती मतांतरणकरने की धमकी दे रहा था।
पिड़िता को भाई गंभीर रूप से घायल
इसकी जानकारी छात्रा ने स्वजन को दी तो वह थाने पहुचे ओर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिससे नाराज होकर आरोपित हसीन अपने साथ वसीम, नदीम, मोनू के साथ -लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर उसकी दुकान पर आकर गाली गलोच करने लगा। विरोध करने पर आरोपित दुकान में घुस गए और पिड़िता के पिता और उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे। जिसमे उसका भई गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान शोर शराबा सुन कर आए ग्रामीणों को आते देख उक्त लोग भागने लगे, जिसमे हसीन भागते हुए गिर गया। हसीन को गिरने के कारण चोट लग गई। हसीन की गंभीर दशा को देखकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर लिया गया। एक आरोपित मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती हैं। शेष आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।यह भी पढ़ें - Hapur News: कांच की बोतल से हमला कर युवक को किया घायल, विरोध पर भाई को भी पीटायह भी पढ़ें - Hapur: घर के बाहर खेल बच्चे पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, सिर में मारे दांत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।