Hapur Crime: SP को फोन कर 10 लाख की मांगी रंगदारी, रकम न देने पर हत्या की दी धमकी; हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
एसपी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना को कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही धमकी दी कि रंगदारी न देने पर एसपी और उनके परिवार की हत्या कर दी जाएगी।
By Kesav TyagiEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 20 Mar 2023 07:34 PM (IST)
हापुड़, जागरण संवाददाता। एसपी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना को कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने बेखौफ अंदाज में टेलीफोन ड्यूपी पर तैनात पुलिस कर्मी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एसपी के लिए भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था।
कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
फेसबुक पर एसपी का पेज बनाकर उनके साथ महिला दारोगा की फोटो लगाकर प्रसारित कर दी। मामले में टेलीफोन ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बता दें कि हेड कांस्टेबल अनुज कुमार के मुताबिक 28 फरवरी को वह पुलिस कार्यालय में सरकारी लैंडलाइन नंबर पर टेलीफोन ड्यूटी कर रहे थे। उसी समय एक नंबर से कॉल आई।
मांगी 10 लाक रुपये की रंगदारी
कॉल करने वाले ने अपना नाम रोहित सक्सेना बताते हुए एसपी अभिषेक वर्मा से बात कराने के लिए कहा। कारण पूछने पर उसने गाली -गलौज करते हुए एसपी को दस लाख रुपये की रंगदारी देने का संदेश पहुंचाने के लिए कहा। साथ ही धमकी दी कि रंगदारी न देने पर एसपी और उनके परिवार की हत्या कर दी जाएगी।इसके बाद उसी दिन एसपी के सीयूजी नंबर पर कॉल करके धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। यह कॉल पीआरओ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने रिसीव की थी। मामले में हेड कांस्टेबल की तहरीर पर रोहित सक्सेना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसके बाद पता चला था कि जिला बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के 57-रामेश्वरम कॉलोनी का रहने वाला रोहित सक्सेना हिस्ट्रीशीटर है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।