Move to Jagran APP

साजिया की दास्तां: निकाह के 4 साल बाद रिश्ते में दरार, पति ने पहले मारी गोली; फिर फोन पर दिया तीन तलाक

Hapur में दहेज में कार न देने पर पत्नी को गोली मारने व तीन तलाक देने का मामले प्रकाश में आया है। मोहल्ला मजीदपुरा निवासी साजिया का निकाह चार साल पहले गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला कुरेशियान के जीशान के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुराल वालों ने महिला को तंग करना शुरू कर दिया था। अब पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 12:56 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ में दहेज में कार न मिलने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। फाइल फोटो
केशव त्यागी, हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में दहेज का एक मामला सामने आया है। अतिरिक्त दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर नगर के एक मोहल्ले की विवाहिता को पति ने फोन कॉल पर तीन तलाक दे दिया। बताया गया कि पूर्व में आरोपित ने गोली मारकर पत्नी की हत्या का प्रयास किया था।

पीड़िता ने बताया कि पिछले कई साल से उसको प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप है कि उसकी सास व ननद उसके साथ बहुत जुल्म करती थी। बार-बार उससे दहेज की मांग की जाती थी। 

आरोपी जेल से आया हुआ है बाहर

पीड़िता के अनुसार, इस मामले में दर्ज मुकदमे में आरोपित जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है। इतना ही नहीं काफी समय से ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते आ रहे थे। मामले में पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

चार साल पहले हुआ था साजिया का निकाह

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला मजीदपुरा की साजिया ने बताया गया कि करीब चार साल पहले उसका निकाह गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला कुरेशियान के जीशान के साथ हुआ है। निकाह के बाद उसने बच्चे अल शिफा और कुजिया को जन्म दिया।

निकाह के बाद से ही दहेज की मांग करने लगे थे ससुराव वाले

निकाह के कुछ समय बाद से ही अतिरिक्त दहेज में कार की मांग कर पति जीशान, जेठ नफीस, फरमान, इरफान, सास शहनाज, ननद हिना व आसमा ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। घर न बिगड़े इस कारण विवाहिता प्रताड़ना सहती रही।

पति ने 10 नवंबर को फोन पर दिया तीन तलाक

वहीं, दस नवंबर 2024 की शाम को मांग पूरी न होने पर पति ने फोन कॉल पर उसे तीन तलाक कह दिया। जिसकी रिकॉर्डिंग पीड़िता के पास है। कुछ समय पहले आरोपित ने गोली मारकर उसकी हत्या का प्रयास किया था। गोली उसके गले में लगी थी।

पीड़िता ने कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा

उधर, इस संबंध में पीड़िता ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। वर्तमान में पति जिशान जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है। अब आरोपित पीड़िता व उसके परिजनों को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें- अहमदाबाद में 1 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने 40 जिंदा कारतूस समेत 18 लाख जब्त किए

क्या बोले कोतवाली प्रभारी

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Dehradun Car Accident: भुलाए नहीं भूल सकते 11 नवंबर की वो काली रात, सुप्रीम कोर्ट ने भी लिया संज्ञान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।