हापुड़ में दरिंदा बना पति, पत्नी को मायके से बहन के घर बुलाकर मारी गोली; हालत गंभीर
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ गेट क्षेत्र में रविवार दोपहर बीच सड़क पर पति ने पत्नी को गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से वह लहूलुहान हो गई। विवाहिता का मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों का आरोप है कि काफी समय से दहेज प्रताड़ना के चलते विवाहिता मोहल्ला मजीदपुरा स्थित मायके में रह रही थी।
By Kesav TyagiEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 08 Oct 2023 06:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ गेट क्षेत्र में रविवार दोपहर बीच सड़क पर पति ने पत्नी को गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से वह लहूलुहान हो गई। विवाहिता का मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों का आरोप है कि काफी समय से दहेज प्रताड़ना के चलते विवाहिता मोहल्ला मजीदपुरा स्थित मायके में रह रही थी। रविवार को पति ने कॉल कर उसे सिकंदर गेट क्षेत्र स्थित अपनी मुंहबोली बहन के घर बुलाया था, जहां षड्यंत्र के तहत उसने वारदात को अंजाम दिया। मामले में स्वजन ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही हैं।
10 लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
मोहल्ला मजीदपुरा की शहाना ने बताया कि उसकी पुत्री साजिया(23) का निकाह करीब तीन वर्ष पहले गढ़मुक्तेश्वर के मीरगढ़ी चौराहा के पास रहने वाले जीशान के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में दस लाख रुपये की मांग कर पुत्री को प्रताड़ित करने लगे।पिता बनने के बाद भी मांग रहा दहेज
दो साल पहले साजिया ने पुत्री अल शिफा को जन्म दिया। इसके बाद भी आरोपितों ने उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। कुछ समय पहले साजिया गर्भवती हो गई। दो माह पहले मेरठ के एक अस्पताल में साजिया ने पुत्री जिया को जन्म दिया। इसके बाद पति सहित ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल में उसे अकेला छोड़कर फरार हो गए।
पिछले दो माह से वह साजिया और उसकी पुत्री जिया का इलाज कराते आ रहे हैं। शनिवार को उसने जिशान को कॉल कर अस्पताल में इलाज के रुपये जमा कराने के लिए कहा था। रविवार दोपहर जिशान गढ़ गेट चौकी क्षेत्र स्थित पानी की टंकी के पास रहने वाली अपनी मुंहबोली बहन के घर आया।
रुपये देने के बहाने बुलाया
उसने कॉल कर साजिया को रुपये देने के बहाने वहां बुलाया। पुत्री के साथ वह भी वहां पहुंच गई। घर के अंदर बैठकर सभी की आपस में बात भी हुई। बहाने से जीशान, साजिया को घर के बाहर ले आया और उस पर गोली चला दी। गर्दन में गोली लगने से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई।
शहाना के अनुसार, पूरी प्लानिंग कर जीशान ने पुत्री को अपनी मुंहबोली बहन के घर बुलाया था। वह कार में ससुराल पक्ष के लोगों को भी साथ लाया था, जो घटनास्थल के पास कार में खड़े थे। मुंहबोली बहन के इशारे पर वह पुत्री को धोखे से घर के बाहर ले गया और वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने मामले में कोतवाली में तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें- Hapur: पड़ोसन ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाने के बाद हड़पे 25 लाख, पैसे वापस मांगने पर मारपीट तक पहुंची नौबत
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि वारदात में जो भी शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।