Move to Jagran APP

Hapur Road Accident: हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दंपती और दो साल के बेटे की मौत, बेटी सहित तीन घायल

Hapur Road Accident हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती ओर उनके मासूम बच्चे की मौत हो गई। जबकि उनकी एक पुत्री सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई।

By Geetarjun GautamEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 07:03 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दंपती और दो साल के बेटे की मौत
अशरफ चौधरी [हापुड़]। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती ओर उनके मासूम बच्चे की मौत हो गई। जबकि उनकी एक पुत्री सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर दशा को देखकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के स्वजन में सूचना पर कोहराम मच गया।

गंगा स्नान करके लौट रहा था परिवार

सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बंगोली निवासी जियालाल शर्मा का पुत्र अवधेश शर्मा(35) बुधवार को गुरुपूर्णिमा पर स्नान करने के लिए गया था। उसके साथ में उसकी पत्नी रजनी, बेटा हर्ष(2), पुत्री गौरी(4) भी मौजूद थी। चारों बाइक से सवार होकर गंगा स्नान कर घर लौट रहे थे।

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, कार ने बाइक को

जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित उप नवीन सब्जी मंडी के निकट पहुंचे तो अचानक एक ट्रक ने दिल्ली के आनंद बिहार आर्य नगर निवासी सुनील कुमार की कार को टक्कर मार दी। ट्रक से टक्कर होने के बाद संतुलन बिगड़ने पर कार की टक्कर अवधेश शर्मा की बाइक से हो गई।

मौके पर हो गई मौत

हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही अवधेश, रजनी और उसके पुत्र हर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनकी पुत्री गौरी, कार सवार सुनील व उसकी कार में सवार एक अन्य महिला भी घायल हो गई।

गौरी की हालत गंभीर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टर ने गौरी की गंभीर दशा को देखकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनके स्वजन को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के पिता जियालाल शर्मा, भाई कुलदीप, ग्राम प्रधान अरविंद सहित अन्य ग्रामीणों और स्वजन का शवों को देखकर रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव पुंडीर ने बताया कि सड़क हादसे में दंपति और एक बच्चे की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल गोरी को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।